New Year से पहले खुशनुमा हुआ Gulmarg का मौसम, सफेद बर्फ की चादर से ढकी वादियां
Gulmarg Snowfall | नए साल के आगमन से पहले उत्तर कश्मीर का मशहूर पर्यटन स्थल गुलमर्ग सैलानियों से गुलजार होने लगा है। देश के अलग-अलग हिस्सों से पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं, ताकि नए साल का स्वागत “व्हाइट न्यू ईयर” के रूप में कर सकें। पिछले कुछ दिनों में हुई ताज़ा बर्फबारी ने गुलमर्ग को किसी खूबसूरत जन्नत में तब्दील कर दिया है। चीड़ के पेड़, ढलानें और मकानों की छतें बर्फ की मोटी चादर से ढकी नजर आ रही हैं।