'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद NDA की बड़ी बैठक, सशस्त्र बलों और पीएम मोदी की प्रशंसा का प्रस्ताव पारित

Operation Sindoor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (25 मई) को नई दिल्ली में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बीजेपी की तरफ से आयोजित यह एक दिवसीय सम्मेलन 'ऑपरेशन सिंदूर', 'जाति आधारित गणना' और NDA शासित राज्यों में सुशासन जैसे प्रमुख मुद्दों पर केंद्रित थे

अपडेटेड May 25, 2025 पर 2:45 PM
Story continues below Advertisement
Operation Sindoor: बैठक के दौरान पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि भी दी गई

Operation Sindoor: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की रविवार (25 मई) को नई दिल्ली में हुई एक बड़ी बैठक में सशस्त्र बलों के पराक्रम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साहसी नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया गया। सूत्रों ने बताया कि शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा पेश प्रस्ताव में कहा गया कि 'ऑपरेशन सिंदूर' से भारतीयों का आत्मविश्वास बढ़ा है।

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, प्रस्ताव में पीएम मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा गया कि उन्होंने सशस्त्र बलों का हमेशा समर्थन किया है। 'ऑपरेशन सिंदूर' ने आतंकवादियों एवं उनके प्रायोजकों को करारा जवाब दिया है। प्रधानमंत्री मोदी के अलावा केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा एक दिवसीय सम्मेलन में शामिल हुए। इस बैठक में लगभग 19 मुख्यमंत्री और कई उपमुख्यमंत्री मौजूद थे।

इस कार्यक्रम का आयोजन करने वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर', जाति आधारित गणना, PM मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ और सुशासन के मुद्दे बैठक के एजेंडे में रहे।


इस सम्मेलन में विचार-विमर्श का एक महत्वपूर्ण हिस्सा विभिन्न NDA शासित राज्य सरकारों द्वारा अपनाए गए सर्वोत्तम चलन पर केंद्रित रहा। कई मुख्यमंत्रियों ने अपने राज्यों की प्रमुख योजनाओं पर प्रस्तुतियां दीं। बैठक में 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि भी दी गई।

'ऑपरेशन सिंदूर' बदलते भारत की तस्वीर है: पीएम मोदी

इससे पहले पीएम मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' महज एक सैन्य मिशन नहीं है, बल्कि यह बदलते भारत की तस्वीर है जो वैश्विक मंच पर देश के संकल्प, साहस और बढ़ती ताकत को दर्शाती है। प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा, "आज पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है, गुस्से से भरा हुआ है और दृढ़ संकल्पित है।" PM मोदी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में एक महत्वपूर्ण मोड़ बताया। साथ ही इसे भारत की बढ़ती ताकत एवं उद्देश्य की स्पष्टता का प्रतीक बताया।

उन्होंने कहा, "'ऑपरेशन सिंदूर' ने आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में नए आत्मविश्वास और ऊर्जा का संचार किया है।" उन्होंने सीमा पार आतंकवादी ढांचे पर भारतीय सेना द्वारा किए गए सटीक हमलों को असाधारण बताकर उनकी प्रशंसा की। पीएम मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि यह 'ऑपरेशन' एक बार की सैन्य कार्रवाई नहीं है, बल्कि यह बदलते एवं दृढ़ संकल्पित भारत का प्रतिबिंब है।

ये भी पढ़ें- VIDEO: एक झटके में बदल गई दुकानदार की किस्मत! वाराणसी में केशव प्रसाद मौर्य ने 8,000 रुपये में खरीद लिया पूरे ठेले का आम, कितना हुआ फायदा?

उन्होंने 'ऑपरेशन' के देश भर में पड़े प्रभाव पर बात करते हुए कहा, "ऑपरेशन सिंदूर हमारे संकल्प, साहस और बदलते भारत की तस्वीर है।" 'ऑपरेशन' की सफलता के बाद लोगों ने सशस्त्र बलों के सम्मान में सोशल मीडिया पर देशभक्ति की कविताएं शेयर कीं। बच्चों ने चित्रकारी की और विशाल तिरंगा यात्रा निकालने जैसे कई तरह के कदम उठाए गए।

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

First Published: May 25, 2025 2:40 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।