Bihar Election 2025: पटना में तेज प्रताप यादव ने SIR मुद्दे को गंभीर बताते हुए कहा कि बिहार में महा जंगलराज लौट आया है। उन्होंने नीतीश कुमार पर राज्य को संभालने में असफल होने का आरोप लगाया और साफ किया कि Team Tej Pratap कोई राजनीतिक पार्टी नहीं, बल्कि जनसंपर्क का माध्यम है।