बिहार में विधायक और डॉक्टर आमने-सामने! पटना AIIMS में MLA चेतन आनंद पर मारपीट का आरोप, हड़ताल पर गए डॉक्टर

इस घटना के खिलाफ रेजिडेंट डॉक्टरों ने चेतन आनंद पर FIR दर्ज करने के साथ-साथ अस्पताल परिसर में पर्याप्त और स्थायी सुरक्षाकर्मियों की तैनाती, प्रशासन की तरफ से घटना का औपचारिक लिखित आश्वासन और सार्वजनिक निंदा और ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य पेशेवरों की सुरक्षा के लिए ठोस और स्थायी सुरक्षा प्रोटोकॉल जैसी मांग की है

अपडेटेड Aug 01, 2025 पर 1:11 PM
Story continues below Advertisement
बिहार में विधायक और डॉक्टर आमने-सामने! पटना AIIMS में MLA चेतन आनंद पर मारपीट का आरोप

बिहार की राजधानी पटना के AIIMS में शिवहर के विधायक चेतन आनंद और उनकी पत्नी डॉ. आयुषी के साथ हुई कथित बदसलूकी और धक्का-मुक्की का मामला बढ़ता ही जा रहा है। रेजिडेंट डॉक्टर शनिवार को अचानक हड़ताल पर चले गए है। डॉक्टरों और अस्पताल स्टाफ का आरोप है कि शिवहर के विधायक चेतन आनंद ने न केवल सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट की, बल्कि एक रेजिडेंट डॉक्टर को जान से मारने की धमकी भी दी है।

इस घटना के खिलाफ रेजिडेंट डॉक्टरों ने चेतन आनंद पर FIR दर्ज करने के साथ-साथ अस्पताल परिसर में पर्याप्त और स्थायी सुरक्षाकर्मियों की तैनाती, प्रशासन की तरफ से घटना का औपचारिक लिखित आश्वासन और सार्वजनिक निंदा और ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य पेशेवरों की सुरक्षा के लिए ठोस और स्थायी सुरक्षा प्रोटोकॉल जैसी मांग की है।

साथ ही ये भी कहा गया है कि अगर 1 अगस्त 2025 को सुबह 9 बजे तक मांगें पूरी नहीं की जाती है, तो सभी इमरजेंसी सेवाओं को भी पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा।


दूसरी ओर, विधायक ने शुक्रवार को फुलवारीशरीफ थाने में AIIMS स्टाफ के खिलाफ मारपीट करने और आधे घंटे तक बंधक बनाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। हालांकि, AIIMS प्रशासन ने इस बात से इनकार किया है।

दरअसल मारपीट की यह घटना 30 जुलाई की रात करीब 11 बजे ट्रॉमा सेंटर परिसर है। डाक्टरों का आरोप है कि शिवहर के विधायक चेतन आनंद, उनकी पत्नी डॉ. आयुषी सिंह और उनके हथियारबंद गार्ड जबरन अस्पताल परिसर में घुस गए। सुरक्षा गार्डों के साथ मारपीट की और हथियार लहराते हुए ड्यूटी पर तैनात रेजिडेंट डॉक्टरों को जान से मारने की धमकी भी दी। इस घटना को लेकर राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मची हुई है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 01, 2025 1:11 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।