Boycott Turkey : भारत के एविएशन सेक्टर में काम कर ही तुर्की की कंपनियों पर सरकार की नजर है। सूत्रों के मुताबिक स्ट्रैटजिक जगहों पर इन कंपनियों की मौजूदगी की समीक्षा होगी। इस खबर को ज्यादा डिटेल के साथ बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ संवाददाता रोहन सिंह ने कहा कि सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक तुर्किए की कंपनियों पर सरकार सख्त हो गई है। सूत्रों को हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक इस देश की भारत में काम कर रही एविएशन कंपनियों पर सरकार की नजर। स्ट्रैटेजिक जगहों पर तुर्किए की कंपनियों की मौजूदगी की समीक्षा होगी। ग्राउंड हैंडलिंग कर रही तुर्किए की कंपनियों पर खास नजर है।
तुर्की की कई कंपनियां देश में यूपी, दिल्ली, मुंबई सहित 5 राज्यों में काम कर रही हैं। सूत्रों का कहना है कि सरकार जल्द ही इनके कामकाज की समीक्षा करेगी और इन कंपनियों को प्रोजेक्ट से हटा सकती है। मामले से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि ऐसे सभी प्रोजेक्ट जिसमें तुर्की की कंपनियां शामिल हैं, उनकी समीक्षा की जाएगी। टर्किश कंपनियां आईटी, मेट्रो रेल और टनल सहित कई तरह के प्रोजेक्ट में काम कर रही हैं। इनकी ज्यादातर हिस्से दारी पांच राज्यों गुजरात, महाराष्ट्र, यूपी, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर में है। दोनों देशों के बीच वित्तवर्ष 2023-24 में 10.4 अरब डॉलर (करीब 92 हजार करोड़ रुपये) का कारोबार हुआ था।
रिपोर्ट के मुताबिक कई टर्किश कंपनियां लखनऊ,पुणे और मुंबई में भारतीय कंपनियों के साथ मेट्रो रेल प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं। इसके अलावा तुर्की की एक कंपनी ने भारतीय इंडस्ट्री के साथ गुजरात में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगा रही है। इतना ही नहीं, एक टर्किश कंपनी भारतीय एयरपोर्ट का संचालन भी करती है।
सूत्रों के मुताबिक भारत के हितों के खिलाफ गतिविधियों पर कार्रवाई होगी। कुछ सांसदों ने इस मामले पर सरकार को पत्र भी लिखा है। बता दें कि टर्किश एयरलाइंस की भारत में 11 डेस्टिनेशन के लिए उड़ानें होती हैं। टर्किश एयरलाइंस की इंडिगो के साथ कोड शेयरिंग भी होती है। टर्किश एयरलाइंस से इंडिगो वेटलीज ( wetlease) पर भी एयरक्राफ्ट ले चुकी है। टर्किश कंपनी Celebi एविएशन 8 हवाई अड्डों पर ग्राउंड हैंडलिंग सेवा दे रही है। मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद जैसे बड़े एयरपोर्ट पर Celebi एविएशन की सेवाएं मिलती है। इसके अलावा टर्किश कंपनी Turkish Tecnic का एयर इंडिया और इंडिगो दोनों के साथ करार है।