Get App

व्यापार

हारकर भी ढोल बजाने का पाकिस्तान का पुराना रवैया

India Pakistan Live | पाकिस्‍तान हार के बावजूद भी अपने देश में जीत का ढोल बजा रहा है. इसपर विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि पाकिस्‍तान की यह पुरानी आदत है कि परास्‍त हो जाओ लेकिन जीत का ढोल बजाओ. उन्‍होंने कहा कि हमने पाकिस्तानी पक्ष द्वारा दिए गए बयान को देखा है. एक राष्ट्र जिसने औद्योगिक पैमाने पर आतंकवाद को बढ़ावा दिया है, उसे यह सोचना चाहिए कि वह इसके परिणामों से बच सकता है, यह खुद को मूर्ख बनाना है. भारत द्वारा नष्ट किए गए आतंकवादी बुनियादी ढांचे न केवल भारतीयों की बल्कि दुनिया भर में कई अन्य निर्दोष लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार थे. अब एक नया सामान्य है. जितनी जल्दी पाकिस्तान को इसकी आदत हो जाए, उतना ही बेहतर है. IndIa Pakistan Conflict

नए वीडियो

अधिक देखें →

सबसे ज्यादा देखे जाने वाले मनीकंट्रोल वीडियो का एक संग्रह।

  • 30% तक बढ़ सकता है यह PSU स्टॉक!

  • Gold 7 साल में 229% हो सकता है महंगा!

  • शेयर बाजार से ज्यादा गोल्ड ETFs ने दिया रिटर्न

  • Stock Market: 12 सितंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

  • वीकली F&O हो जाएगा बंद?