Credit Cards

वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल का दावा, पिछले साल से ज्यादा होगा एक्सपोर्ट

गोयल ने कहा कि अभी तक किसी सेक्टर ने रोना-धोना नहीं किया है। पिछले वित्त वर्ष में भारत का कुल निर्यात 824.9 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर को छू गया। गोयल ने कहा कि सरकार निर्यात को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही कई उपाय लाएगी। उन्होंने आगे कहा कि एक्सपोर्ट बढ़ाने के लिए यूरोपियन यूनियन के साथ FTA पर बातचीत जारी है

अपडेटेड Aug 30, 2025 पर 2:26 PM
Story continues below Advertisement
सरकार ने चालू वित्त वर्ष 2025-26 में 1 लाख करोड़ डॉलर के एक्सपोर्ट का टारगेट रखा है। अभी तक के आंकड़ों से पता चलता है कि जुलाई 2025 में कुल एक्सपोर्ट 68.25 अरब डॉलर रहा

वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने दावा किया है कि US टैरिफ के बावजूद इस साल पिछले साल से ज्यादा एक्सपोर्ट होगा। दिल्ली में एक समारोह के दौरान गोयल ने कहा कि हमें अपना एक्सपोर्ट बास्केट और बड़ा करना होगा, ताकि किसी एक देश के एकतरफा फैसले का असर ना पड़े। गोयल को उम्मीद है कि GST रिफॉर्म से घरेलू डिमांड को भी बूस्ट मिलेगा। गोयल ने आगे कहा कि अभी तक किसी सेक्टर ने रोना-धोना नहीं किया है। पिछले वित्त वर्ष में भारत का कुल निर्यात 824.9 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर को छू गया। गोयल ने कहा कि सरकार निर्यात को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही कई उपाय लाएगी।

उन्होंने आगे कहा कि एक्सपोर्ट बढ़ाने के लिए यूरोपियन यूनियन के साथ FTA पर बातचीत जारी है। कतर, न्यूजीलैंड, पेरू और चिली के साथ भी जल्द ही डील हो जाएगी। फिलहाल US टैरिफ की वजह से खास चिंता की बात नहीं है। राजधानी दिल्ली में भारत बिल्डकॉन के कर्टेन रेजर कार्यक्रम में संबोधन के दौरान केंद्रीय मंत्री ने ये बातें कहीं।

इस दौरान उन्होंने आगे कहा कि उनकी मानना है कि किसी भी प्रकार का भेदभाव भारत के 1.4 अरब नागरिकों के आत्मविश्वास और आत्मसम्मान को प्रभावित करता है। इसे ध्यान में रखते हुए, हम न तो झुकेंगे और न ही कभी कमजोर दिखेंगे। हम साथ मिलकर आगे बढ़ते रहेंगे और नए बाजारों में अपनी पैठ बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि वे पूरे भरोसे के साथ कह सकते हैं कि इस साल भारत का एक्सपोर्ट पिछले साल से भी ज्यादा होगा।


GST reforms : विपक्ष शासित राज्य चाहते हैं अतिरिक्त लेवी, GST रैशनलाइजेशन से पहले रखी मांग

बताते चलें कि सरकार ने चालू वित्त वर्ष 2025-26 में 1 लाख करोड़ डॉलर के एक्सपोर्ट का टारगेट रखा है। अभी तक के आंकड़ों से पता चलता है कि जुलाई 2025 में कुल एक्सपोर्ट 68.25 अरब डॉलर रहा। यह पिछले वर्ष के इसी महीने के 65.31 अरब डॉलर से ज्यादा है।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले वित्त वर्ष में भारत का कुल निर्यात 824.9 अरब डॉलर के ऑलटाइम हाई पर रहा था। यह 2023-24 के 778.1 अरब डॉलर के एक्सपोर्ट की तुलना में 6.01 प्रतिशत की वृद्धि थी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।