Credit Cards

कांग्रेस नेता चिदंबरम बोले- कैसे पता पहलगाम में अतंकवादी कहां से आए? BJP का पलटवार, बताया 'पाकिस्तान को क्लीन चिट' देने वाला

ऑपरेशन सिंदूर पर चिदंबरम की टिप्पणी पर BJP सांसद अनुराग ठाकुर ने तीखा हमला बोला, "जब भी पाकिस्तान और आतंकवाद की बात होती है, तो राहुल गांधी की कांग्रेस जितना उनकी पैरवी करती है, उतनी खुद पाकिस्तान भी अपनी नहीं करता। आखिर ऐसी क्या मजबूरी है कि कांग्रेस को पाकिस्तान का पक्ष लेना पड़ रहा है

अपडेटेड Jul 28, 2025 पर 1:04 PM
Story continues below Advertisement
कांग्रेस नेता चिदंबरम बोले- कैसे पता पहलगाम में अतंकवादी कहां से आए?

भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को पहलगाम आतंकवादी हमले पर पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम के बयान को लेकर उन पर तीखा हमला बोला। सत्ताधारी दल ने कांग्रेस नेता पर एक बार फिर ‘‘पाकिस्तान को क्लीन चिट’’ देने और राष्ट्रीय सुरक्षा को कमजोर करने का आरोप लगाया। एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में चिदंबरम के बयान का हवाला देते हुए बीजेपी ने 'कांग्रेस के शत्रुतापूर्ण बयानों का समर्थन करने' के पैटर्न पर जोर डाला।

चिदंबरम ने कहा था, "क्या उन्होंने (NIA) आतंकवादियों की पहचान की है या वे कहां से आए हैं? जहां तक हम जानते हैं, वे घरेलू आतंकवादी हो सकते हैं। आप यह क्यों मान रहे हैं कि वे पाकिस्तान से आए थे? इसका कोई सबूत नहीं है।"

पलटवार करते हुए बीजेपी नेताओं ने सवाल उठाया कि जब भी भारतीय सुरक्षा बलों को निशाना बनाया जाता है, तो वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पाकिस्तान का बचाव क्यों करते नजर आते हैं।


BJP नेता अमित मालवीय ने X पर एक पोस्ट में कहा, "एक बार फिर, कांग्रेस पाकिस्तान को क्लीन चिट देने के लिए दौड़ी है, इस बार पहलगाम आतंकी हमले के बाद।" उन्होंने आगे कहा, "ऐसा क्यों है कि हर बार जब हमारी सेना पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का सामना करती है, तो कांग्रेस नेता भारत के विपक्ष की बजाय इस्लामाबाद के बचाव पक्ष के वकील की तरह ज्यादा लगते हैं?"

UPA काल में अपने कार्यकाल के दौरान अक्सर विवादास्पद “भगवा आतंकवाद” की कहानी से जुड़े रहे चिदंबरम को आंतरिक सुरक्षा पर अपने रुख के लिए अक्सर BJP की आलोचना का सामना करना पड़ा है।

भाजपा नेता ने आगे कहा, "जब राष्ट्रीय सुरक्षा की बात आती है, तो कोई अस्पष्टता नहीं होनी चाहिए। लेकिन कांग्रेस के साथ ऐसा कभी नहीं होता - वे हमेशा दुश्मन के बचाव के लिए हर संभव कोशिश करते हैं।"

ऑपरेशन सिंदूर पर चिदंबरम की टिप्पणी पर BJP सांसद अनुराग ठाकुर ने तीखा हमला बोला, "जब भी पाकिस्तान और आतंकवाद की बात होती है, तो राहुल गांधी की कांग्रेस जितना उनकी पैरवी करती है, उतनी खुद पाकिस्तान भी अपनी नहीं करता। आखिर ऐसी क्या मजबूरी है कि कांग्रेस को पाकिस्तान का पक्ष लेना पड़ रहा है? एक पूर्व गृह मंत्री का ऐसा बयान कांग्रेस की मानसिकता को उजागर करता है।"

जब उनसे पूछा गया कि उनकी राय में सरकार क्या छिपाने की कोशिश कर रही है, तो चिदंबरम ने कहा, "मुझे लगता है, और यह अटकलें हैं, मुझे लगता है कि वे इस तथ्य को छिपा रहे हैं कि हमने (ऑपरेशन सिंदूर के दौरान) सामरिक गलतियां कीं, और हमने फिर से रणनीति बनाई... CDS ने इसका संकेत दिया है। कौन सी सामरिक गलतियां हुईं? फिर से रणनीति क्या बनाई गई? या तो भाजपा सरकार इन सवालों का जवाब देने में अक्षम है, या वह ऐसा करने को तैयार नहीं है।"

पहलगाम वाले बयान पर BJP की तीखी आलोचना के बीच, चिदंबरम ने X पर एक पोस्ट में कहा कि फेक न्यूज फैलाई जा रही है। "ट्रोल कई तरह के होते हैं और गलत सूचना फैलाने के लिए अलग-अलग हथकंडे अपनाते हैं। सबसे बुरा ट्रोल वो होता है जो पूरा रिकॉर्ड किया हुआ इंटरव्यू दबा देता है, दो वाक्यों को हटा देता है, कुछ शब्दों को म्यूट कर देता है और वक्ता को बदनाम कर देता है!"

उन्होंने जांच में NIA की भूमिका पर भी संदेह जताया और पारदर्शिता की कमी पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "वे यह बताने को तैयार नहीं हैं कि NIA ने इन हफ्तों में क्या किया है। क्या उन्होंने आतंकवादियों की पहचान की है, वे कहां से आए थे?"

हालांकि, AAP सांसद संजय सिंह ने ज्यादा सतर्क प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "चिदंबरम शायद जानते होंगे कि वे क्या कह रहे हैं। सरकार ने कहा है कि वे पाकिस्तानी आतंकवादी थे। पाकिस्तान का भारत में आतंकवाद फैलाने का इतिहास रहा है... भारत में होने वाले सभी आतंकवादी हमलों के पीछे पाकिस्तान का हाथ होता है। मैं यह नहीं बता सकता कि चिदंबरम की जानकारी का सोर्स क्या है।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।