भारत

Rajnath Singh: 'भारत के माथे पर वार किया, तो हमने छाती पर घाव दिए हैं'

Rajnath Singh: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज श्रीनगर के बदामी बाग छावनी में गिराए गए पाकिस्तानी शेल्स का निरीक्षण किया. रक्षा मंत्री का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ भारत द्वारा चलाई गई, अब तक के इतिहास की सबसे बड़ी कार्रवाई है। पहलगाम में आतंकवादी घटना को अंजाम देकर भारत के माथे पर चोट पहुंचाने का काम किया, भारत की सामाजिक एकता को तोड़ने का प्रयास किया गया। उन्होंने भारत के माथे पर वार किया, हमने उनकी छाती पर घाव दिए हैं। पाकिस्तान के ज़ख्मों का इलाज इसी बात में है कि वह भारत विरोधी और आतंकवादी संगठनों को पनाह देना बंद करे, अपनी ज़मीन का इस्तेमाल भारत के ख़िलाफ़ न होने दे।"