लाल किले में घुसने की कोशिश कर रहे 5 बांग्लादेशी गिरफ्तार, स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा में सेंध!

Independence Day: 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे। इसके लिए तमाम सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे है। ऐसे ही एक सुरक्षा ड्रिल के दौरान एक नकली बम का पता न चलने पर दिल्ली पुलिस के सात अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है

अपडेटेड Aug 05, 2025 पर 9:05 AM
Story continues below Advertisement
पुलिस ने इनके पास से कुछ बांग्लादेशी दस्तावेज भी बरामद किए है और फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है

Red Fort: स्वतंत्रता दिवस से कुछ दिन पहले दिल्ली पुलिस ने लाल किले में जबरन घुसने की कोशिश कर रहे पांच बांग्लादेशी अवैध प्रवासियों को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस ने सोमवार को बताया कि ये सभी 20-25 साल के मजदूर है और NCR में काम कर रहे थे। पुलिस ने इनके पास से कुछ बांग्लादेशी दस्तावेज भी बरामद किए है। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है। इस घटना ने स्वतंत्रता दिवस से पहले लाल किले की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए है।

गुरुग्राम में भी पकड़े गए 10 बांग्लादेशी

वैसे बांग्लादेशी प्रवासियों को पकड़ने की यह पहली घटना नहीं है। शनिवार को गुरुग्राम पुलिस ने भी शहर में अवैध रूप से रह रहे दस बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया था। उनके पास से भी बांग्लादेशी दस्तावेज बरामद किए गए थे। गुरुग्राम पुलिस के पीआरओ संदीप कुमार ने बताया कि इन सभी को वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हाल के दिनों में हुई ये गिरफ्तारियां इस बात का सबूत हैं कि दिल्ली-एनसीआर में अवैध प्रवासियों की घुसपैठ एक गंभीर सुरक्षा चिंता बनी हुई है।


बम का पता नहीं लगा पाने पर 7 पुलिसकर्मी हुए सस्पेंड

15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे। इसके लिए तमाम सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे है। ऐसे ही एक सुरक्षा ड्रिल के दौरान एक नकली बम का पता न चलने पर दिल्ली पुलिस के सात अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। निलंबित किए गए अधिकारियों में कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि स्पेशल सेल की एक टीम ने शनिवार को सादे कपड़ों में नकली बम के साथ लाल किले में घुसने की ड्रिल की थी। इस दौरान सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी बम का पता नहीं लगा पाए, जिसके बाद उन पर लापरवाही बरतने के आरोप में कार्रवाई की गई।

Abhishek Gupta

Abhishek Gupta

First Published: Aug 05, 2025 8:36 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।