Get App

Delhi Blast Case: अब लाल कार की तलाश में जुटी पुलिस! दिल्ली में हाई अलर्ट, जानें- ब्लास्ट से क्या है इसका कनेक्शन?

Delhi Blast News: दिल्ली पुलिस ने उस लाल कलर की फोर्ड इकोस्पोर्ट कार का पता लगाने के लिए राष्ट्रीय राजधानी के सभी थानों, चौकियों और सीमावर्ती नाकाओं को अलर्ट कर दिया है। इसके लाल किला विस्फोट मामले से जुड़े होने का संदेह है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जांच में यह खुलासा होने के बाद अलर्ट जारी किया गया कि विस्फोट के संदिग्धों के पास लाल रंग की एक अन्य कार भी थी

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Nov 12, 2025 पर 6:08 PM
Delhi Blast Case: अब लाल कार की तलाश में जुटी पुलिस! दिल्ली में हाई अलर्ट, जानें- ब्लास्ट से क्या है इसका कनेक्शन?
Delhi car blast case: यह खुलासा होने के बाद दिल्ली में अलर्ट जारी किया गया कि आतंकियों के पास लाल रंग की एक अन्य कार भी थी

Delhi car blast case: दिल्ली पुलिस ने लालकिला विस्फोट मामले से जुड़ी संदिग्ध लाल फोर्ड इकोस्पोर्ट कार का पता लगाने के लिए राष्ट्रीय राजधानी के सभी थानों, चौकियों और सीमावर्ती नाकाओं के लिए अलर्ट जारी किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जांच में यह खुलासा होने के बाद अलर्ट जारी किया गया कि विस्फोट के संदिग्धों के पास लाल रंग की एक अन्य कार भी थी। कार का पता लगाने के लिए दिल्ली पुलिस की कम से कम पांच टीम तैनात की गई हैं। जबकि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश और हरियाणा पुलिस को भी कड़ी सतर्कता बरतने और तलाशी में सहायता करने के लिए सतर्क कर दिया गया है।

दिल्ली पुलिस ने बुधवार को एक बयान में कहा, "दिल्ली के सभी पुलिस थानों, पुलिस चौकियों और सीमा चौकियों को लाल रंग की फोर्ड इकोस्पोर्ट कार की तलाश के लिए अलर्ट कर दिया गया है। जांच में पता चला है कि संदिग्धों के पास हुंडई i20 के अलावा एक और कार भी थी। दिल्ली पुलिस की पाँच टीमें कार की तलाश कर रही हैं। उत्तर प्रदेश और हरियाणा की पुलिस को भी लाल रंग की कार के बारे में अलर्ट कर दिया गया है।"

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने लाल किला के पास 10 नवंबर को हुए विस्फोट के में मामले में फरीदाबाद के एक कार विक्रेता को हिरासत में लिया है। पुलिस ने इसी के साथ दिल्ली तथा आसपास के राज्यों के सभी पुराने कार विक्रेताओं से हाल में हुई वाहनों की बिक्री की डिटेल्स शेयर करने का निर्देश दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, फरीदाबाद के सेक्टर 37 स्थित रॉयल कार प्लाजा के मालिक अमित को फरीदाबाद पुलिस की सहायता से सोमवार देर रात हिरासत में लिया गया।

उन्होंने कथित तौर पर हुंडई आई20 की बिक्री में मदद की थी। इसका इस्तेमाल सोमवार को लाल किले के पास हुए शक्तिशाली विस्फोट में किया गया था। इस विस्फोट में 12 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें