दिवाली पर दिल्ली-NCR की हवा हुई जहरीली! GRAP-2 भी लागू
Delhi AQI Today | दिवाली पर दिल्ली-एनसीआर की हवा बेहद खराब हो गई है. प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ गया है कि वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग यानी CAQM ने ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) की सब-कमेटी ने आपात बैठक बुलाई. मौसम और हवा की स्थिति की समीक्षा के बाद GRAP-2 के तहत 12 सूत्रीय एक्शन प्लान लागू करने का फैसला लिया. रिपोर्ट के मुताबिक आज आनंद विहार में AQI 417 दर्ज किया गया, गाज़ियाबाद में AQI 348 और नोएडा में AQI 341 रिकॉर्ड किया गया.