Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार (5 सितंबर) को बताया कि एक निजी एयरलाइन के पायलट को जासूसी कैमरे से महिलाओं के अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि वह एक लाइटर के अंदर जासूसी कैमरा छिपाकर ले जा रहा था। पायलट की पहचान उत्तर प्रदेश के आगरा के सिविल लाइंस इलाके के निवासी 31 वर्षीय मोहित प्रियदर्शी के रूप में हुई है। 30 अगस्त को एक महिला की शिकायत के बाद उसे गिरफ्तार किया गया है।
न्यूज एजेंसी IANS की रिपोर्ट के अनुसार, शिकायतकर्ता ने बताया कि 30 अगस्त को रात करीब 10.20 बजे वह किशनगढ़ गांव के शनि बाजार में थी। इस दौरान उसने देखा कि एक व्यक्ति लाइटर जैसे दिखने वाले उपकरण का इस्तेमाल करके बिना उसकी सहमति के उसके आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड करने की कोशिश कर रहा था।
महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 77/78 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच के दौरान, सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। इस दौरान संदिग्ध की तस्वीर सामने आई। उसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस पूछताछ में पायलट ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। पुलिस को बताया है कि वह अविवाहित है। अपनी निजी संतुष्टि के लिए उसने ऐसे वीडियो बनाए थे। उसके पास से एक सीक्रेट जासूसी कैमरा बरामद किया गया है। फिलहाल, मामले में आगे की जांच की जा रही है।
पुलिस ने अपने बयान में कहा, "आरोपी मोहित प्रियदर्शी एक निजी एयरलाइन में पायलट के रूप में कार्यरत है। वह अविवाहित है और उसने कबूल किया है कि वह अपनी निजी संतुष्टि के लिए ऐसे वीडियो बना रहा था। उसके पास से एक छिपा हुआ जासूसी कैमरा (लाइटर के आकार का) बरामद किया गया है। पुलिस ने कहा कि आगे की जांच जारी है।"