Delhi BMW Accident: दिल्ली के धौला कुआं इलाके में हुए BMW हादसे ने राजधानी को झकझोर दिया है। इस हादसें में वित्त विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह की मौत हो गई है और उनकी पत्नी के घायल हैं। वहीं इस हादसे के बाद सोमवार को बीएमडब्ल्यू कार की आरोपी गगनप्रीत को 15 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम जीटीबी नगर स्थित न्यूलाइफ अस्पताल पहुंची, जहां आरोपी महिला और उसका पति भर्ती थे। संयोग से हादसे में घायल नवनूर सिंह और उनकी पत्नी भी उसी अस्पताल में इलाज करवा रहे थे।
हादसे की आरोपी हिरासत में
पुलिस के मुताबिक, रविवार को धौला कुआं के पास रिंग रोड पर एक भीषण हादसा हुआ, जब एक बीएमडब्ल्यू ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक सवार की मौत हो गई और उसकी पत्नी घायल हो गई। मृतक वित्त मंत्रालय में काम करता थे और हरि नगर का रहने वाला थे। पुलिस ने 15 सितंबर को इस मामले में एफआईआर दर्ज की। हादसा उस वक्त हुआ जब वह अपनी पत्नी के साथ बाइक चला रहा था। हादसे के बाद फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच की। टीम ने टक्कर में शामिल बीएमडब्ल्यू कार और बाइक की भी बारीकी से जांच की।
पुलिस कर रही मामले की जांच
अधिकारियों ने बताया कि मामले की पड़ताल बीएनएस एक्ट की धारा 238 के तहत भी की जा रही है, जो सबूत छिपाने या झूठी जानकारी देकर आरोपी को बचाने से जुड़ी है। इस बीच, कार में सवार महिला और उसका पति अब भी अस्पताल में भर्ती हैं। दोनों घोड़े की खाल से बनी काठी, सीट, कवर और बेल्ट बनाने का कारोबार करते हैं। मामले की जांच फिलहाल जारी है और आगे की जानकारी का इंतजार है। पुलिस ने बताया कि चश्मदीदों के अनुसार, हादसे के वक्त बीएमडब्ल्यू कार एक महिला चला रही थी। टक्कर के बाद वह और उसका पति टैक्सी लेकर घायलों को अस्पताल ले गए। बाद में अस्पताल ने पुलिस को जानकारी दी कि इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और उसकी पत्नी घायल हुई है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।