Credit Cards

Gujarat Cabinet: रिवाबा जडेजा बनीं गुजरात की शिक्षा मंत्री, जानें किस नेता को मिला कौन सा मंत्रालय?

Gujarat Cabinet Portfolios : विभागों के बंटवारे में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सामान्य प्रशासन, प्रशासनिक सुधार और प्रशिक्षण, योजना, अनिवासी गुजराती प्रभाग, राजस्व और आपदा प्रबंधन, और सड़क, भवन और पूंजी विभाग अपने पास रखा है। वहीं नए उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी को गृह, पुलिस आवास, जेल और सीमा सुरक्षा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है

अपडेटेड Oct 17, 2025 पर 9:36 PM
Story continues below Advertisement
नए मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया गया।

Gujarat Cabinet Portfolios : गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शुक्रवार को गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर कन्वेंशन सेंटर में अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया। शपथ ग्रहण के कुछ ही घंटे बाद नए मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया गया। नए मंत्रिमंडल में शामिल सभी 25 राज्य मंत्रियों को विभागों का आवंटन किया गया है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी को गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी है, जबकि रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा को शिक्षा मंत्री बनाया है।

रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा बनी शिक्षा मंत्री

विभागों के बंटवारे में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सामान्य प्रशासन, प्रशासनिक सुधार और प्रशिक्षण, योजना, अनिवासी गुजराती प्रभाग, राजस्व और आपदा प्रबंधन, और सड़क, भवन और पूंजी विभाग अपने पास रखा है। वहीं नए उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी को गृह, पुलिस आवास, जेल और सीमा सुरक्षा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि रीवाबा रवींद्र जडेजा को प्राथमिक, माध्यमिक और वयस्क शिक्षा विभाग सौंपा गया है। गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने नव-नियुक्त उपमुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस विस्तार में हर्ष संघवी के अलावा पाच कैबिनेट मंत्री, तीन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और बारह राज्य मंत्रियों ने शपथ ली। इस मंत्रिमंडल विस्तार से सरकार ने प्रशासनिक जिम्मेदारियों को और मजबूत करने का प्रयास किया है।


25 विधायकों ने ली थी शपथ

गुजरात मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान कई नए चेहरों ने शुक्रवार को शपथ ली। जितेंद्रभाई वाघानी, नरेशभाई पटेल, अर्जुनभाई मोढवाडिया, डॉ. प्रद्युम्नभाई वाजा और रमनभाई सोलंकी ने कैबिनेट मंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में ईश्वरसिंह पटेल, प्रफुल्लभाई पनशेरिया और मनीषा वकील ने शपथ ली। वहीं, कांतिलाल अमृतिया, रमेशभाई कटारा, दर्शनबेन वाघेला, कौशिकभाई वेकारिया, प्रवीणकुमार माली, डॉ. जयरामभाई गामित, त्रिकमभाई छंगा, कमलेशभाई पटेल, संजयसिंह महिदा, पीसी बरंडा, स्वरूपजी ठाकोर और रिवाबा जडेजा को राज्य मंत्री बनाया गया। इससे एक दिन पहले मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को छोड़कर मंत्रिपरिषद के सभी 16 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया था, ताकि नए मंत्रिमंडल का गठन सुचारू रूप से किया जा सके।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।