Credit Cards

लग्जरी कार इंपोर्ट रैकेट पर ED का शिकंजा, मलयालम एक्टर्स पृथ्वीराज और दुलकर सलमान के ठिकानों पर FEMA के तहत छापेमारी

Fake Car Registration Case: ED की यह कार्रवाई महंगी लग्जरी गाड़ियों की तस्करी और अवैध विदेशी मुद्रा लेनदेन की चल रही जांच के संबंध में की गई है। ED ने जिन 17 परिसरों पर तलाशी अभियान चलाया, उनमें मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के कुछ बड़े सितारों के आवास और प्रतिष्ठान भी शामिल हैं

अपडेटेड Oct 08, 2025 पर 9:57 AM
Story continues below Advertisement
जिन फिल्म हस्तियों के ठिकानों पर ED की टीम पहुंची, उनमें अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन, दुलकर सलमान और अमित चाकलाकल शामिल हैं

ED Raid: केन्द्रीय जांच एजेंसी ED ने बुधवार को विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA), 1999 के तहत केरल और तमिलनाडु के 17 ठिकानों पर बड़ी छापेमारी की है। यह कार्रवाई महंगी लग्जरी गाड़ियों की तस्करी और अवैध विदेशी मुद्रा लेनदेन की चल रही जांच के संबंध में की गई है। ED ने जिन 17 परिसरों पर तलाशी अभियान चलाया, उनमें मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के कुछ बड़े सितारों के आवास और प्रतिष्ठान भी शामिल हैं। जिन फिल्म हस्तियों के ठिकानों पर ED की टीम पहुंची, उनमें अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन, दुलकर सलमान और अमित चाकलाकल शामिल हैं।

क्या है लग्जरी कार तस्करी का रैकेट?


ED की जांच एक ऐसे सिंडिकेट पर बेस्ड है, जो लैंड क्रूजर, डिफेंडर और मासेराती जैसी हाई-एंड लग्जरी कारों के अवैध इंपोर्ट और रजिस्ट्रेशन में लिप्त था। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि इन वाहनों को इंडो-भूटान और नेपाल रूट के माध्यम से भारत में तस्करी करके लाया गया था। कोयंबटूर स्थित यह नेटवर्क जाली दस्तावेजों का उपयोग कर रहा था। ये दस्तावेज भारतीय सेना, अमेरिकी दूतावास और विदेश मंत्रालय से संबंधित होने का दावा करते थे और इनका उपयोग अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश तथा अन्य राज्यों के RTO में धोखाधड़ी पूर्ण रजिस्ट्रेशन के लिए किया जाता था। तस्करी की गई इन महंगी गाड़ियों को बाद में फिल्म जगत की हस्तियों सहित उच्च नेट वर्थ वाले व्यक्तियों को कम मूल्य पर बेच दिया जाता था।

FEMA नियमों के उल्लंघन के बाद शुरू हुई जांच

ED ने यह कार्रवाई इसलिए शुरू की क्योंकि जांच में प्रथम दृष्टया FEMA की धारा 3, 4 और 8 का उल्लंघन पाया गया है। इसमें अवैध विदेशी मुद्रा लेनदेन और हवाला चैनलों के माध्यम से सीमा पार भुगतान शामिल है। एजेंसी अब मनी ट्रेल, हवाला नेटवर्क और विदेशी मुद्रा की आवाजाही का पता लगाने के लिए आगे की जांच कर रही है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।