Palghar Vasai Gas Leak | महाराष्ट्र के पालघर जिले में गैस लीक की घटना सामने आई है। जिले के वसई टाउन में यह घटना हुई। क्लोरीन गैस लीक होने से 1 की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। DCP के अनुसार शाम करीब 4:30 बजे कॉल आया कि सरकारी पानी की टंकी के पास गैस लीक हो रही है। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि सफाई करने आए नगर निगम कर्मचारियों ने गलती से क्लोरीन टैंक को टक्कर मार दी, जिससे पूरे क्षेत्र में गैस फैल गई। इसके चलते लोगों को सांस लेने में दिक्कत हुई। 6–7 लोग अस्पताल में भर्ती हैं और एक व्यक्ति की मौत हुई है, हालांकि मौत का कारण पोस्टमार्टम के बाद ही साफ होगा। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और पुलिस जांच कर रही है। वीडियो में देखें पूरी जानकारी और मौके की ताज़ा स्थिति।