आपत्तिजनक कंटेंट के चलते उल्लू (Ullu) समेत 25 ऐप्स और साइट पर सरकार की गाज गिरी है। सरकार ने कई ऐप्स पर बैन लगा दिया है और साथ ही एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है। इस नोटिफिकेशन में इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स (ISPs) को निर्देश दिया गया है कि देश के भीतर इनका पब्लिक एक्सेस बंद कर दिया जाए। स्टोरीबोर्ड18 की रिपोर्ट के मुताबिक मिनिस्ट्री ऑफ इंफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग ने 25 ऐप्स की पहचान की है जो पोनोग्राफिक कंटेंट समेत आपत्तिजनक ऐड दिखाते हैं। सरकार ने पाया कि ये ऐप और वेबसाइट्स आईटी एक्ट, 2000 के सेक्शन 67 और सेक्शन 67ए, भारतीय न्याय संहिता, 2023 के सेक्शन 294 और इनडिसेंट रिप्रेजेंटेशन ऑफ वुमन (प्रॉहिबिशन) एक्ट, 1986 के सेक्शन 4 समेत कई नियमों का उल्लंघन करते हैं।