इंदौर की गलियों में 11 मई की रात जहां ढोल-ढमाके के साथ एक नई जोड़े की शादी की खुशियां मनाई जा रही थीं, वहीं सिर्फ 12 दिन बाद मेघालय के घने जंगलों में एक लाश गहरी खाई में पड़ी मिली। वो लाश किसी और की नहीं, बल्कि उसी दूल्हे राजा रघुवंशी की थी, जिसने हाल ही में अपनी पत्नी सोनम संग सात फेरे लिए थे। शुरुआत एक सुनहरे हनीमून से हुई, लेकिन कहानी खत्म हुई खून, साजिश और विश्वासघात के साथ। पूरी खबर जानने के लिए देखें ये वीडियो.