Himachal Landslide: भारी बारिश, बाढ़ और लैंडस्लाइड हिमाचल में इन दिनों बहुत बड़ी समस्या बन गए हैं। ये आपदाएं न सिर्फ लोगों की जिंदगी और संपत्ति को नुकसान पहुंचा रही हैं। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू ज़िले में मलाणा-I हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट का एक सहायक डैम (कोफरडैम) भारी बारिश के कारण आई अचानक बाढ़ से टूट गया। इस खतरनाक घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बांध टूटते ही तेज़ बहाव से नीचे के इलाकों में हड़कंप मच गया। बहते पानी ने वहां खड़ी बड़ी मशीनों और गाड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। इसमें एक हाइड्रा क्रेन, डम्पर ट्रक, रॉक ब्रेकर और एक कार या कैंपर शामिल थे। वीडियो में पानी के ज़बरदस्त बहाव को साइट पर कहर बरपाते और मलबे को बहाते हुए साफ देखा जा सकता है।
Worrisome visuals coming from Malana Power Project Himachal — river in full fury after heavy rain, multiple vehicles washed away! IMD has issued alert for heavy rains in the next 3–4 hours.
Stay safe, stay alert! pic.twitter.com/YahzrpRYAk — Nikhil saini (@iNikhilsaini) August 1, 2025
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में भारी बारिश के कारण मलाणा-I हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट का एक सहायक डैम टूट गया। इसके बाद अचानक पानी का तेज़ बहाव आया, जिसने आसपास खड़े बड़े-बड़े उपकरणों और गाड़ियों को बहा दिया। इस घटना में एक हाइड्रा क्रेन, डम्पर ट्रक, रॉक ब्रेकर और एक कार या कैंपर पानी में बहते नज़र आए। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पानी किस तरह तेज़ी से साइट को चीरता हुआ मलबा नीचे की ओर फेंक रहा है। खुशकिस्मती से इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, लगातार बारिश के चलते पार्वती नदी का जलस्तर तेज़ी से बढ़ गया है। यह नदी कुल्लू से लगभग 10 किलोमीटर दूर भुंतर के पास ब्यास नदी में मिलती है।
चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर लैंडस्लाइड
बता दें कि हिमाचल प्रदेश के मंडी ज़िले में पंडोह बांध के पास चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर एक बार फिर भारी भूस्खलन हुआ, जिससे सड़क पर आवाजाही पूरी तरह रुक गई और इलाके में काफी परेशानी फैल गई। जानकारी के मुताबिक, लगातार बारिश के कारण यह भूस्खलन हुआ और हाईवे का करीब 50 मीटर हिस्सा धंस गया। मंडी से कुल्लू की ओर जाने वाले इस रास्ते पर पंडोह बांध और बगलामुखी रोपवे के बीच सड़क का एक बड़ा हिस्सा टूटकर गिर गया, जिससे रास्ता बंद हो गया।
भारी बारिश के कारण 300 से ज्यादा सड़कें बंद
मंडी की पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने बताया कि पंडोह बांध के पास हुए भूस्खलन के कारण चंडीगढ़-मनाली हाईवे बंद हो गया है। उन्होंने कहा कि बीती रात से हो रही लगातार बारिश की वजह से यह भूस्खलन हुआ है। हिमाचल प्रदेश में मानसून का असर लगातार जारी है, जिससे कई जरूरी सेवाएं ठप हो गई हैं। 2 अगस्त सुबह 10 बजे तक राज्य आपातकालीन केंद्र (SEOC) की रिपोर्ट के अनुसार, बारिश के कारण 383 सड़कें बंद हैं, 747 बिजली के ट्रांसफार्मर खराब हुए हैं और 249 जल आपूर्ति योजनाएं बाधित हुई हैं।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।