Credit Cards

भारत

ऑटो चालक की बेटी Roshni Kumari ऐसे बनीं बिहार की टॉपर

#BiharBoardResult | कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में कॉमर्स स्ट्रीम की टॉपर रोशनी कुमारी (Roshni Kumari ) ने बताया कि मेरे पिता ऑटो चालक हैं। आर्थिक तंगी के कारण मैंने अपनी पिछली पढ़ाई छोड़ दी और फिर सरकारी स्कूल में दाखिला ले लिया... मेरी मां ने मुझे बहुत प्रेरित किया। पहले मैंने 12वीं के बाद CA करने का फैसला किया था, लेकिन हमारी आर्थिक स्थिति को देखते हुए मैंने वो विचार छोड़ दिया और अब CS करने के बारे में सोचा है। मेरे शिक्षकों ने मुझे कहा कि पैसे की चिंता मत करो और वे मेरा साथ देंगे।