ICAI CA Exams Postponed: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने 3 और 4 सितंबर को पंजाब और जम्मू सिटी में होने वाली सीए फाइनल और इंटरमीडिएट परीक्षा स्थगित करने का फैसला किया है। इन राज्यों में परीक्षा स्थगित करने की यह घोषणा मंगलवार को 30 मई 2025 को जारी पहले की अधिसूचना में आंशिक संशोधन के रूप में की गई।
आईसीएआई ने अभी प्रभावित क्षेत्रों में परीक्षाओं के लिए नई तारीखें घोषित नहीं की है। इन क्षेत्रों में आईसीएआई की सीए फाइनल और इंटरमीडिएट की परीक्षा से संबंधि कोई भी अपडेट संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट www.icai.org पर जारी किया जाएगा। अत: अभ्यर्थियों को किसी भी अपडेट की जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट को ही चेक करना चाहिए।
परीक्षा स्थगित करने का फैसला पंजाब और जम्मू के कुछ क्षेत्रों में खराब मौसम और बाढ़ के हालात को देखते हुए लिया गया है। इन हालात की वजह से सामान्य परिचालन बाधित हुआ और परीक्षा आयोजित करने में चुनौतियां पैदा हुई हैं।
आईसीएआई ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा स्थगित करने का फैसला पंजाब और जम्मू के विशिष्ट केंद्रों तक ही सीमित है। 30 मई 2025 की अधिसूचना में मौजूद अन्य सभी निर्देश अपरिवर्तित रहेंगे। वहीं, अन्य क्षेत्रों में परीक्षाएं पहले से तय योजना के अनुसार होंगी। यहां बताए गए परीक्षा केंद्रों पर पंजीकृत छात्रों के लिए संशोधित कार्यक्रम जल्द जारी किए जाएंगे।
इन क्षेत्रों में स्थगित हुई परीक्षा
पंजाब में 1988 के बाद की सबसे भीषण बाढ़
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पंजाब 1988 के बाद से सबसे भीषण बाढ़ से गुजर रहा है। इसमें अब तक 29 लोगों की मौत हो गई है और 2.56 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। राज्य के सभी जिले बाढ़ से प्रभावित बताए जा रहे हैं।
हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में बड़ा हिस्सा जलमग्न
वहीं, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के ऊपरी इलाकों में भारी बारिश के बाद सतलुज, व्यास और रावी नदियों के साथ-साथ मौसमी नालों के बाढ़ के पानी से राज्य का बड़ा हिस्सा जलमग्न हो गया है। जम्मू-कश्मीर में, 14 अगस्त से भारी बारिश और अचानक आई बाढ़ से किश्तवाड़, कठुआ, रियासी और रामबन जिलों में नुकसान पहुंचाया है। 26-27 अगस्त को रिकॉर्ड बारिश के कारण जम्मू के कई निचले इलाकों में बाढ़ आ गई।