Credit Cards

GATE 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट आगे बढ़ी, लेट फीस के साथ इन दिन तक करें अप्लाई

आईआईटी गुवाहाटी ने GATE 2026 के लिए लेट फीस के साथ आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। अब इच्छुक उम्मीदवार 13 अक्टूबर 2025 तक लेट फीस के साथ इसकी आधिकारिक वेबसाइट gate2026.iitg.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं

अपडेटेड Oct 11, 2025 पर 6:34 PM
Story continues below Advertisement
GATE 2026 का एग्जाम अगले साल 7, 8, 14 और 15 फरवरी को आयोजित की जाएगी

GATE 2026: अगर आपने अब तक इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) गुवाहाटी में GATE 2026 के लिए आवेदन नहीं किया है तो आपके लिए अच्छी खबर है। आईआईटी गुवाहाटी ने GATE 2026 के लिए लेट फीस के साथ आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। अब उम्मीदवार 13 अक्टूबर 2025 तक लेट फीस के साथ आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट gate2026.iitg.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पहले लेट फीस के साथ आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई थी।

GATE 2026 का एग्जाम अगले साल 7, 8, 14 और 15 फरवरी को आयोजित की जाएगी, जबकि इसके रिजल्ट 19 मार्च 2026 को जारी किया जाएंगा। इंजीनियरिंग, टेक्नॉलॉजी, आर्किटेक्चर, सांइस, कॉमर्स, आर्ट्स/ह्यूमैनिटीज में ग्रेजुएट और लास्ट ईयर के छात्र GATE एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा के लिए आयु सीमा निर्धारित नहीं है।

GATE 2026 के लिए कैसे करें आवेदन


स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट gate2026.iitg.ac.in पर जाएं।

स्टेप 2: होमपेज पर दिए गए 'ऑनलाइन आवेदन करें' लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: आवश्यक जानकारी भरकर पोर्टल पर खुद को रजिस्ट्रेशन करें।

स्टेप 4: इसके बाद GATE 2026 का एप्लिकेशन फॉर्म भरें और सभी जरूरी डाक्युमेंट्स अपलोड करें।

स्टेप 5: आवेदन शुल्क जमा करके सबमिट करें।

स्टेप 6: भविष्य की जरूरत के लिए इसका एक प्रिंट आउट निकालकर संभाल कर रख लें।

कितना लगेगा फीस

आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, आईआईटी गुवाहाटी  के GATE 2026 में अप्लाई करने के लिए महिला उम्मीदवारों, एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के लिए आवेदन शुल्क प्रति पेपर ₹1,500 रखा गया है। वहीं, विदेशी नागरिकों सहित अन्य सभी उम्मीदवारों को प्रति परीक्षा पत्र ₹2,500 का शुल्क देना होगा। सभी आवेदकों को शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। उम्मीदवारों को GATE 2026 से जुड़ी किसी भी अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।

AISSEE 2026: सैनिक स्कूल में दाखिले के लिए शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन, 30 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।