AISSEE 2026: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम (AISSEE) के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके तहत देश के प्रमुख 33 सैनिक स्कूलों कक्षा 6 और 9 में 2026 के शैक्षिक सत्र में दाखिला लिया जा सकता है। आवेदन की प्रक्रिया 10 अक्तूबर से शुरू हुई है और इसकी आखिरी तारीख 30 अक्टूबर 2025 है। देश के सैनिक स्कूल में दाखिले के इच्छुक छात्रों के अभिभावक एनटीए एआईएसएसईई की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.nic.in/sainik-school-society पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन फॉर्म में सुधार करने के लिए 2 से 4 नवंबर 2025 के बीच समय निर्धारित किया गया है। सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का आयोजन जनवरी 2026 में होगा, जिसकी तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी। इसके नतीजे चार से छह हफ्ते में घोषित कर दिए जाएंगे। एग्जाम सिटी और एडमिट कार्ड से संबंधित जानकारी भी बाद में दी जाएगी। सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा ओएमआर शीट पर पेन और पेपर मोड में देश के 190 शहरों में ऑफलाइन आयोजित की जाएगी।
सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को आवेदन शुल्क देना होगा। जनरल, ओबीसी (एनसीएल), डिफेंस, एक्स सर्विसमैन के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपए और एससी/एसटी वर्ग को 700 रुपए शुल्क देना होगा।
इस तरह होगी प्रवेश परीक्षा
कक्षा 6 : हिंदी व अंग्रेज समेत 13 माध्यमों में परीक्षा होगी। परीक्षा कुल 150 मिनट की होगी, जिसमें 125 सवाल आएंगे और प्रश्पपत्र 300 अंकों का होगा। लैंग्वेज में 50 अंक के 25 प्रश्न होंगे। हर सवाल 2 अंक का होगा। मैथ्स में 150 अंक के 50 प्रश्न होंगे। हर प्रश्न 3 अंक का होगा। इंटेलिजेंस में 50 अंक के 25 प्रश्न होंगे। हर सवाल 2 अंक के होंगे। जनरल नॉलेज में 50 अंक के 25 सवाल होंगे। हर सवाल 2 अंक के होंगे।
कक्षा 9 : कक्षा 9 में प्रवेश परीक्षा सिर्फ अंग्रेजी माध्यम में आयोजित की जाएगी। इस कक्षा के लिए प्रवेश परीक्षा 180 मिनट की होगी, जिसमें कुल 150 सवाल पूछे जाएंगे। और प्रश्नपत्र कुल 400 नंबर का होगा। गणित में 4 नंबर के 50 प्रश्न आएंगे। यानी 200 नंबर के प्रश्न गणित से होंगे। इंटेलिजेंस, इंग्लिश, सामान्य विज्ञान और सामाजिक विज्ञान सभी में 50-50 अंक के 25-50 प्रश्न होंगे। इनमें हर सवाल दो अंक का होगा।