Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News MAY 09, 2025 / 11:47 PM IST

India Pakistan News: भारत-पाकिस्तान टेंशन पर डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान, तनाव में कमी लाने की अपील की

India Pakistan News : पाकिस्तान ने लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को भारत पर ड्रोन्स और मिसाइल से हमले किए। शुक्रवार को शाम होते पाकिस्तान ने 4 राज्य गुजरात, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पंजाब के करीब 26 शहरों पर ड्रोन अटैक किए। हांलाकि भारतीय सेना ने इन सभी हमलों को नाकाम कर दिया है

India Pakistan War News :  पाकिस्तान ने लगातार दूसरे दिन नापाक हरकत की है। शुक्रवार शाम को जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में सीमा पार से गोलाबारी और ड्रोन अटैक किया गया है। पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में बॉर्डर से सटे इलाकों में फिर से ड्रोन अटैक की कोशिश की है। जैसलमेर, बाड़मेर का उतरलाई, फलौदी, और पोकरण में ड्रोन से हमला करने की कोशिश की। सभी ड्रोन को हवा में मार ग

India Pakistan War Live Updates: पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है
India Pakistan War Live Updates: पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है
MAY 09, 2025 / 11:15 PM IST

India Pakistan War News: भारत के 26 शहरों में ड्रोन अटैक

उत्तर में कश्मीर के बारामुल्ला से लेकर दक्षिण में गुजरात के भुज तक, भारत-पाकिस्तान सीमा और नियंत्रण रेखा (LoC) के पास कुल 26 स्थानों पर ड्रोन देखे गए हैं। ड्रोन जिन इलाकों में दिखाई दिए, उनमें बारामुल्ला, श्रीनगर, अवंतीपोरा, नगरोटा, जम्मू, फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, लालगढ़ जट्टा, जैसलमेर, बाड़मेर, भुज, कुआरबेट और लाखी नाला शामिल हैं। बढ़ते तनाव के चलते भारतीय सेना पूरी तरह सतर्क है और हर हवाई खतरे को पकड़ने और उसे निष्क्रिय करने के लिए काउंटर-ड्रोन सिस्टम का इस्तेमाल किया जा रहा है। सभी गतिविधियों पर लगातार नज़र रखी जा रही है और ज़रूरत पड़ने पर तुरंत कार्रवाई भी की जा रही है।

    MAY 09, 2025 / 11:06 PM IST

    India Pakistan War News: ट्रंप का बड़ा बयान

    भारत पाकिस्तान तनाव को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान सामने आया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि, वो चाहते हैं कि भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव जल्द से जल्द कम हो।

      MAY 09, 2025 / 10:52 PM IST

      India Pakistan War News: पीएम मोदी की बैठक खत्म

      पाकिस्तान ने लगातार दूसरे दिन नापाक हरकत की है। पाकिस्तान ने जम्मू, पंजाब और राजस्थान में ड्रोन अटैक की कोशिश की है, हांलाकि उसकी ये कोशिश भी नाकाम हो गई है। इनसबके बीच पीएम मोदी के साथ एनएसए अजीत डोभाल की बैठक खत्म हो गई है। डोभाल के साथ ही विदेश मंत्री एस जयशंकर भी प्रधानमंत्री आवास से निकले हैं।

        MAY 09, 2025 / 10:44 PM IST

        India Pakistan War News: कश्मीर में ड्रोन हमले नाकाम

        पाकिस्तान ने लगातार दूसरे दिन नापाक हरकत की है। भारतीय का एयर डिफेंस सिस्टम कश्मीर के श्रीनगर, बडगाम, अवंतीपोरा, सोपोर, बारामूला, पुलवामा और अनंतनाग में पाकिस्तानी ड्रोन को नाकाम किया है।

          MAY 09, 2025 / 10:40 PM IST

          India Pakistan War News: गुजरात के पाटन में ब्लैकआउट

          गुजरात सरकार की ओर से जानकारी दी गई है कि,  एहतियात के तौर पर पाटन जिले के सीमावर्ती संतालपुर तालुका के गांवों में ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है। सभी नागरिकों को अफ़वाहों से दूर रहने और प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों का पालन करने की सलाह दी जाती है।

            MAY 09, 2025 / 10:29 PM IST

            India Pakistan War News: फिरोजपुर में तीन लोग घायल

            पंजाब मे फिरोजपुर के गांव में पाकिस्तानी ड्रोन गिरने से तीन लोगों के घायल होने की खबर है। एसएसपी फिरोजपुर भूपिंदर सिंह सिद्धू ने कहा, "हमें 3 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। उनके शरीर पर जलने के जख्म हैं। उनको इलाज के लिए फिरोजपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सेना ने अधिकांश ड्रोन को निष्प्रभावी कर दिया है। "

              MAY 09, 2025 / 10:24 PM IST

              India Pakistan War News: भारत ने श्रीनगर में पाकिस्तान के ड्रोन हमले को किया नाकाम

              भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने कश्मीर के श्रीनगर, बडगाम, अवंतीपोरा, सोपोर, बारामूला, पुलवामा और अनंतनाग में पाकिस्तानी ड्रोन को नाकाम कर रही है। पाकिस्तान लगातार ड्रोन हमले कर रहा है। वहीं भारतीय सेना उसको मुंहतोड़ जवाब दे रही है

                MAY 09, 2025 / 10:17 PM IST

                India Pakistan War News: भारत ने POK में पाकिस्तानी सैन्य चौकी को किया तबाह

                फिरोजपुर में एक पाकिस्तानी ड्रोन ने रिहायशी इलाके पर हमला किया जिसमें एक परिवार घायल हो गया। पीड़ितों को आगे के इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। भारत ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में एक प्रमुख पाकिस्तानी सैन्य चौकी को नष्ट कर दिया।

                  MAY 09, 2025 / 10:07 PM IST

                  India Pakistan War News: धमाकों की आवाजें आ रही- सीएम उमर अब्दुल्ला

                  जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला एक्स पर पोस्ट कर बताया कि जहां मैं हूं वहां से अब रुक-रुक कर धमाकों की आवाजें और शायद भारी तोपों की आवाजें सुनी जा सकती हैं।

                    MAY 09, 2025 / 9:58 PM IST

                    India Pakistan War News: पीएम मोदी ने विदेश मंत्री से की मुलाकात

                    भारत और पाकिस्तान के तनाव के बीच भारत में लगातार हाई लेवल मीटिंग हो रही है। तीनों सेनाओं के प्रमुखों से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने जयशंकर और विदेश सचिव से मुलाकात की है। इससे पहले पीएम मोदी ने एनएसए चीफ अजीत डोभाल के साथ अलग से चर्चा की थी। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, तीनों सेनाओं के प्रमुख और सशस्त्र बलों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

                      MAY 09, 2025 / 9:49 PM IST

                      India Pakistan War News: भारत ने पाकिस्तान के ड्रोन हमले को किया नाकाम

                      पाकिस्तान ने अपना एयर स्पेस बंद नहीं किया है वहीं वह लगातार भारत पर ड्रोन हमले कर रहा है। भारतीय सेना ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर और पंजाब के पठानकोट में कई जगह पाकिस्तानी ड्रोनों को नाकाम कर दिया। जम्मू, सांबा, राजौरी, उधमपुर, नगरोटा, रियासी, अवंतीपोरा, पुंछ, अखनूर और पंजाब के पठानकोट व अमृतसर में ड्रोन देखे गए थे।

                        MAY 09, 2025 / 9:27 PM IST

                        India Pakistan War News: पीएम मोदी की एनएसए अजीत डोभाल के साथ बैठक

                        प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो घंटे की बैठक के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ अलग से चर्चा की। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, तीनों सेनाओं के प्रमुख और सशस्त्र बलों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

                          MAY 09, 2025 / 9:09 PM IST

                          India Pakistan News Live: पाकिस्तान ड्रोन को सेना ने किया ध्वस्त

                          जम्मू, सांबा और पठानकोट सेक्टर में पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए है। भारतीय सेना ने इन ड्रोन को आसमान में ही ध्वस्त कर दिया। वहीं पाकिस्तान की ओर से सीमा से लगे इलाकों में लगातार रुक-रुककर फायरिंग हो रही है। वहीं पोकरण और जैसलमैर में भी धमाके सुन जा रहे हैं। पंजाब के फिरोजपुर से भी धमाके की आवाज आ रही है।

                            MAY 09, 2025 / 8:59 PM IST

                            India Pakistan News Live: जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने लोगों से की ये अपील

                            जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर लिखा, "जम्मू और उसके आसपास के सभी लोगों से मेरी अपील है कि कृपया सड़कों पर न निकलें, घर पर रहें या किसी ऐसे नजदीकी स्थान पर रहें जहां आप अगले कुछ घंटों तक आराम से रह सकें। अफवाहों पर ध्यान न दें, बेबुनियाद या झुठी कहानियां न फैलाएं और हम सब मिलकर इस स्थिति से निपट लेंगे।"

                              MAY 09, 2025 / 8:39 PM IST

                              India Pakistan News Live: जम्मू में पूरी तरह से ब्लैकआउट

                              भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के कारण शुक्रवार शाम को जम्मू में पूरी तरह से ब्लैकआउट है।  वहीं पूरे शहर में सायरन की आवाजें सुनाई दे रही हैं। वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को बैंकों से किसी भी संकट से निपटने के लिए सतर्क रहने और बैंकिंग सेवाएं निर्बाध रूप से जारी रखने को कहा। उन्होंने भारत-पाक संघर्ष के कारण बैंकिंग क्षेत्र की तैयारियों और साइबर सुरक्षा की समीक्षा की।

                                MAY 09, 2025 / 8:18 PM IST

                                India Pakistan News Live: कारगिल में पूरी तरह से ब्लैकआउट

                                कारगिल जिला प्रशासन और जिला पुलिस ने बताया कि, 9 मई, 2025 को कारगिल जिले में शाम 7:30 बजे से सुबह 5:30 बजे तक पूरी तरह से ब्लैकआउट रहेगा। प्रशासन ने लोगों से सहयोग की अपील की है और घबराहट से बचने के लिए कहा है। इस एडवाइजरी में कहा कि, "लोग अपनी लाइट्स बंद कर दें और खिड़कियों पर पर्दे लगा दें। लोगों को रात में सभी अनावश्यक यातायात गतिविधियों से बचना चाहिए। अगर कोई ड्रोन या अज्ञात उड़ने वाली वस्तु दिखाई देती है तो लोगों को तुरंत पुलिस नियंत्रण कक्ष या नागरिक अधिकारियों को सूचित करना चाहिए।"

                                  MAY 09, 2025 / 8:00 PM IST

                                  India Pakistan News Live: सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने दिया ये निर्देश

                                  सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने भारत में काम करने वाले ओटीटी प्लेटफॉर्म, मीडिया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म्स को सलाह दी है कि वे पाकिस्तान से जुड़े किसी भी कंटेंट को लेकर सतर्क रहें और उसके प्रसारण से पहले सावधानी बरतें।

                                    MAY 09, 2025 / 7:43 PM IST

                                    India Pakistan News Live: उरी में पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन

                                    गुरुवार को जम्मू-कश्मीर की नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर हालात तनावपूर्ण हो गए। पाकिस्तानी सेना ने कुपवाड़ा जिले के करनाह सेक्टर में अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। इसके जवाब में भारतीय सेना ने भी मजबूती से कार्रवाई की। उरी सेक्टर में भी पाकिस्तान ने फिर से गोलाबारी और भारी हथियारों से हमला किया, जिससे गोलियों और धमाकों की आवाजें सुनाई दीं।

                                      MAY 09, 2025 / 7:15 PM IST

                                      India Pakistan News Live: इंडिगो ने इन शहरों की उड़ानें की रद्द

                                      इंडिगो ने शुक्रवार को देश भर के कुछ शहरों से आने-जाने वाली उड़ानों को 15 मई तक के लिए रद्द कर दिया है। इन शहरों में श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला, बीकानेर, राजकोट, जोधपुर और किशनगढ़ शामिल है।

                                        MAY 09, 2025 / 6:58 PM IST

                                        India Pakistan News Live: प्रधानमंत्री मोदी तीनों सेना प्रमुखों के साथ कर रहें मीटिंग

                                        भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने आवास पर सेना के तीनों प्रमुखों के साथ मीटिंग कर रहे हैं। इस मीटिंग में सेना, नौसेना और वायु सेना के प्रमुख मौजूद है।

                                          MAY 09, 2025 / 6:34 PM IST

                                          India Pakistan News Live: पाकिस्तान का बेतुका दावा

                                          इस प्रेस ब्रीफिंग में विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, "अपनी हरकतों को स्वीकार करने के बजाय, पाकिस्तान ने यह बेतुका और अपमानजनक दावा किया कि भारतीय सशस्त्र बल अमृतसर जैसे अपने ही शहरों को निशाना बना रहे हैं और पाकिस्तान पर दोष मढ़ने की कोशिश कर रहे हैं... पाकिस्तान ने गलत सूचना फैलाई कि भारत ने ड्रोन हमले के जरिए ननकाना साहिब गुरुद्वारे को निशाना बनाया, जो एक और सरासर झूठ है... पाकिस्तान सांप्रदायिक विवाद पैदा करने के इरादे से स्थिति को सांप्रदायिक रंग देने की पूरी कोशिश कर रहा है..."

                                            MAY 09, 2025 / 5:56 PM IST

                                            India Pakistan News Live: नागरिक विमानों को ढाल बना रहा पाकिस्तान

                                            विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा, "पाकिस्तान ने 7 मई को शाम 08:30 बजे एक असफल बिना किसी कारण ड्रोन और मिसाइल हमला करने के बावजूद अपना सिविल एयर स्पेस बंद नहीं किया। पाकिस्तान नागरिक विमान को ढाल की तरह इस्तेमाल कर रहा है, यह अच्छी तरह से जानते हुए कि भारत अपने ऊपर हुए हमलों पर तेजी से रिस्पांस करेगा। यह भारत और पाकिस्तान के बीच अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास उड़ान भरने वाले अंतरराष्ट्रीय विमानों सहित अनजान नागरिक विमानों के लिए सुरक्षित नहीं है। हमने अभी जो स्क्रीनशॉट दिखाया है, उसमें पंजाब सेक्टर में हाई एयर डिफेंस वार्निंग स्थिति के दौरान एप्लीकेशन फ्लाइट रडार 24 का डेटा दिखाया गया है। जैसा कि आपने देखा है, हमारे घोषित बंद के कारण भारतीय पक्ष का एयर स्पेस सिविल एयर ट्रैफिक के लिए पूरी तरह बंद है। हालांकि, कराची और लाहौर के बीच हवाई रूट पर नागरिक विमान उड़ान भर रहे हैं... भारतीय वायु सेना ने अपनी प्रतिक्रिया में काफी संयम दिखाया है, जिससे अंतरराष्ट्रीय नागरिक वाहकों की सुरक्षा सुनिश्चित हुई है।"

                                              MAY 09, 2025 / 5:47 PM IST

                                              India Pakistan News Live: पाकिस्तान ने भटिंडा मिलिट्री स्टेशन पर हमले की कोशिश की

                                              कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया, "भारतीय सशस्त्र बलों ने (पाकिस्तानी) ड्रोन को बेअसर करने के लिए काइनेटिक और नॉन-काइनेटिक तरीकों का इस्तेमाल किया। इन ड्रोन का इस्तेमाल खुफिया जानकारी जुटाने के लिए किया गया था। हम ड्रोन का विश्लेषण कर रहे हैं और शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, ये तुर्की के सोंगर ड्रोन थे। एक पाकिस्तानी UAV ने भटिंडा में मिलिट्री स्टेशन पर हमला करने की भी कोशिश की, लेकिन कोशिश नाकाम कर दिया गया।"

                                                MAY 09, 2025 / 5:44 PM IST

                                                India Pakistan News Live: पाकिस्तान ने तुर्की के अस्सिगार्ड सोंगर ड्रोन से किया हमला

                                                कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया, "7 और 8 मई की रात को पाकिस्तानी सेना ने मिलिट्री इंफ्रास्ट्रक्चर को निशाना बनाने के इरादे से पूरी पश्चिमी सीमा पर कई बार भारतीय एयर स्पेस का उल्लंघन किया। इतना ही नहीं, पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर भारी कैलिबर के हथियारों से भी गोलीबारी की। 36 जगहों पर घुसपैठ की कोशिश करने के लिए लगभग 300 से 400 ड्रोन का इस्तेमाल किया गया। भारतीय सशस्त्र बलों ने काइनेटिक और नॉन-काइनेटिक साधनों का इस्तेमाल करके इनमें से कई ड्रोन को मार गिराया। इस तरह के बड़े पैमाने पर हवाई घुसपैठ का संभावित मकसद एयर डिफेंस सिस्टम का परीक्षण करना और खुफिया जानकारी जुटाना था। ड्रोन के मलबे की फोरेंसिक जांच की जा रही है। शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि वे तुर्की अस्सिगार्ड सोंगर ड्रोन हैं।"

                                                  MAY 09, 2025 / 5:42 PM IST

                                                  India Pakistan News Live: पाकिस्तान ने लेह से सर क्रीक तक घुसपैठ की कोशिश

                                                  कर्नल सोफिया कुरैशी प्रेस ब्रीफिंग में कहा, "8 और 9 मई की दरम्यानी रात को पाकिस्तानी सेना ने पश्चिमी सीमाओं पर सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की। लेह से लेकर सर क्रीक तक पाकिस्तानी सेना ने घुसपैठ के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया।"

                                                    MAY 09, 2025 / 5:25 PM IST

                                                    India Pakistan News Live: राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में आतिशबाजी पर रोक

                                                    भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते संघर्ष के चलते राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में आतिशबाजी और ड्रोन उड़ाने पर रोक लगा दी गई है। मौजूदा हालात को देखते हुए धार्मिक, राजनीतिक और निजी कार्यक्रम पर रोक लगा दी गई है। जैसलमेर में भी आतिशबाजी पर रोक लगा दी गई है।

                                                      MAY 09, 2025 / 5:16 PM IST

                                                      India Pakistan News Live: पाकिस्तान के ज्यादातर ड्रोन निहत्थे थे

                                                      न्यूज एजेंसी ANI ने रक्षा सूत्र के हवाले से बताया कल रात पाकिस्तानी सेना ने भारतीय ठिकानों की ओर करीब 500 ड्रोन दागे, जिन्हें लद्दाख के सियाचिन बेस कैंप से लेकर गुजरात के कच्छ इलाके तक 24 जगहों पर देखा गया। इनमें से करीब 50 ड्रोन को एयर डिफेंस गन ने नष्ट कर दिया, जबकि करीब 20 को सॉफ्ट किल के जरिए मार गिराया गया। ज्यादातर ड्रोन निहत्थे थे। ड्रोन में कैमरे लगे थे और शायद वे अपने ग्राउंड स्टेशनों पर फुटेज रिले कर रहे थे। भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने लगभग सभी ड्रोन को मार गिराया, जो बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा सकते थे।

                                                        MAY 09, 2025 / 4:40 PM IST

                                                        India Pakistan News Live: पाकिस्तान ने भेजे थे 500 ड्रोन!

                                                        रक्षा सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि 8 मई की रात को पाकिस्तान ने दुस्साहस करते हुए 200 मिनट से कुछ ज्यादा समय में 500 छोटे ड्रोन उड़ाए, जिनका नापाक मकसद 24 भारतीय शहरों को निशाना बनाना था। पाकिस्तान ने गुरुवार रात 8 बजे से 11.30 बजे के बीच ड्रोन हमले किए, जिसका भारतीय सशस्त्र बलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया।

                                                          MAY 09, 2025 / 4:12 PM IST

                                                          India Pakistan War Live Updates: लाहौर एयरपोर्ट फिर किया गया बंद

                                                          पाकिस्तान इस वक्त खौफ में है, क्योंकि वो जानता है कि उसने भारत को छेड़कर बहुत बड़ी गलती कर दी है। इसी बीच एक बड़ी खबर ये आ रही है कि लाहौर एयरपोर्ट को एक बार फिर बंद कर दिया गया है। पिछले 48 घंटों में तीसरा बार लाहौर एयरपोर्ट बंद किया गया है।

                                                            MAY 09, 2025 / 4:05 PM IST

                                                            India Pakistan War Live Updates: अब तक कितनी फ्लाइट कैंसल

                                                            न्यूज एजेंसी ANI ने दिल्ली एयरपोर्ट सूत्रों के हवाले से बताया, कई एयरपोर्ट बंद होने के कारण 9 मई को अब तक रद्द की गई उड़ानों की संख्या इस प्रकार है-

                                                            - इंटरनेशनल अराइवल- 04 फ्लाइट

                                                            - इंटरनेशनल डिपार्चर- 05 फ्लाइट

                                                            - घरेलू आगमन- 63

                                                            - घरेलू प्रस्थान- 66

                                                            दिल्ली एयरपोर्ट चालू है, केवल कुछ फ्लाइट रद्द की गई हैं।

                                                              MAY 09, 2025 / 3:47 PM IST

                                                              India Pakistan War Live Updates: भारत-पाक तनाव के बीच दिल्ली में सैकड़ों उड़ाने हुई रद्द

                                                              दिल्ली हवाई अड्डे के सूत्रों के मुताबिक, कई हवाई अड्डों के बंद होने के कारण 9 मई को अब तक सैकड़ों उड़ाने रद्द हो गई है। रद्द की गई उड़ानों की संख्या इस प्रकार है- अंतरराष्ट्रीय आगमन- 04, अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान- 05, घरेलू आगमन- 63, घरेलू प्रस्थान- 66 उड़ाने।

                                                                MAY 09, 2025 / 3:40 PM IST

                                                                India Pakistan War Live Updates: ऑपरेशन सिंदूर पर शाम 5:30 बजे होगी MEA की प्रेस ब्रीफिंग

                                                                विदेश मंत्रालय ऑपरेशन सिंदूर पर आज यानी 09 मई, 2025 को शाम 5:30 बजे एक विशेष ब्रीफिंग करेगा।

                                                                  MAY 09, 2025 / 3:21 PM IST

                                                                  India Pakistan War Live Updates: गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर मीटिंग समाप्त

                                                                  गृहमंत्री शाह ने DG-CISF रविंदर सिंह भट्टी के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा वाले राज्यों के हवाई अड्डों और महत्वपूर्ण इमारतों की सुरक्षा की समीक्षा की। सूत्रों के मुताबिक गृहमंत्री शाह ने सीमा क्षेत्र के रिहायशी इलाकों को खाली कराकर उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के निर्देश दिए है। सरकार की ओर से उनके खाने-पीने और अन्य चिकित्सा सुविधाओं की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। बता दें कि इस बैठक में NSA अजीत डोभाल, गृह सचिव गोविंद मोहन, इंटेलिजेंस ब्यूरो के निदेशक तपन डेका भी मौजूद थे।

                                                                    MAY 09, 2025 / 3:14 PM IST

                                                                    India Pakistan War Live Updates: गुजरात में 15 मई तक पटाखों और ड्रोन पर लगा सख्त प्रतिबंध

                                                                    गुजरात सरकार ने प्रदेशभर में 15 मई तक सभी आयोजनों में पटाखों और ड्रोन पर सख्त प्रतिबंध लगा दिया है। इस आदेश का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सरकार ने नियमों का पालन करने और सुरक्षित रहने की बात कही है।

                                                                      MAY 09, 2025 / 3:07 PM IST

                                                                      India Pakistan War Live Updates: एक सप्ताह के लिए स्थगित हुआ है आईपीएल

                                                                      BCCI के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, विभिन्न स्टेकहोल्डर के अनुरोध पर आईपीएल को एक सप्ताह के लिए स्थगित किया गया है। इसका नया कार्यक्रम जल्द ही तैयार किया जाएगा।

                                                                        MAY 09, 2025 / 2:42 PM IST

                                                                        India Pakistan War Live Updates: MEA की होगी ब्रीफिंग

                                                                        विदेश मंत्रालय पाकिस्तान की ओर से देर रात हुए नाकाम मिसाइल और ड्रोन हमलों पर ब्रीफिंग करेगा। ये तीन दिन में लगातार तीसरी बार है, जब MEA दोनों देशों की बीच बढ़ते संघर्ष पर मीडिया को जानकारी देगा।

                                                                          MAY 09, 2025 / 2:34 PM IST

                                                                          India Pakistan War Live Updates: बच्चों की आड़ में पाकिस्तान

                                                                          पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ देश की नेशलन असेंबली में बेहद ही शर्मनाक बयान दिया है। उन्होंने कहा मदरसे के बच्चे उनकी सेकंड डिफेंस लाइन हैं। इसका मतलब साफ है कि पाकिस्तान इन बच्चों की आड़ में खुद को बचा रहा है।

                                                                          इसके अलावा आसिफ ने ये भी कहा कि भारत ने कल जो ड्रोन हमला किया था, वो हमारे कुछ अहम ठिकानों को लोकेट करने के लिए किया था, इसलिए हमने उन्हें इंटरसेप्ट नहीं किया ताकि हमारी लोकेशन लीक न हो जाए।

                                                                            MAY 09, 2025 / 1:47 PM IST
                                                                            India Pakistan War Live Updates: उत्तर भारत के ये 24 एयरपोर्ट बंदपाकिस्तान के साथा लगातार बढ़ते संघर्ष के बीच उत्तर भारत में 24 एयर पोर्ट को बंद कर दिया गया है। सुरक्षा के लिहाज से इन एयरपोर्ट बंद किया गया है, यहां देखें पूरी लिस्ट:
                                                                            1. श्रीनगर
                                                                            2. जम्मू
                                                                            3. लेह
                                                                            4. चंडीगढ़
                                                                            5. अमृतसर
                                                                            6. पटियाला
                                                                            7. बठिंडा
                                                                            8. हलवारा
                                                                            9. पठानकोट
                                                                            10. शिमला
                                                                            11. गग्गल
                                                                            12. धर्मशाला
                                                                            13. जैसलमेर
                                                                            14. जोधपुर
                                                                            15. बीकानेर
                                                                            16. मुंद्रा
                                                                            17. जामनगर
                                                                            18. राजकोट
                                                                            19. पोरबंदर
                                                                            20. कांडला
                                                                            21. केशोद
                                                                            22. भुज
                                                                            23. ग्वालियर
                                                                            24. हिंडन
                                                                              MAY 09, 2025 / 1:40 PM IST

                                                                              India Pakistan War Live Updates: धर्मशाला से दिल्ली लाए जाएंगे खिलाड़ी

                                                                              भारत पाकिस्तान संघर्ष बढ़ने के बाद धर्मशाला में कल IPL 2025 का मैच रद्द कर दिया गया था। अब वहां से खिलाड़ियों को दिल्ली लाया जाएगा। खबर है कि एयरपोर्ट बंद होने की वजह खिलाड़ियों को स्पेशल ट्रेन से दिल्ली लाया जाएगा। आज शाम तक खिलाड़ियों को दिल्ली लाया जाएगा।

                                                                                MAY 09, 2025 / 1:16 PM IST

                                                                                India Pakistan News: पाक सांसद ने पीएम शरीफ को 'बुजदिल' बताया

                                                                                पाकिस्तान के एक सांसद ने देश के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को 'बुजदिल' बताते हुए कहा कि वह 'पीएम मोदी का नाम भी नहीं ले सकते।' उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सेना का मनोबल गिरा हुआ है।

                                                                                  MAY 09, 2025 / 1:10 PM IST

                                                                                  India Pakistan War Live Updates: गुजरात के CM से PM मोदी ने की बात

                                                                                  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से बातचीत की है। भूपेंद्र पटेल ने PM के साथ फोन पर बात की। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के संघर्ष के बीच गुजरात की तैयारियों पर PM से बात हुई और सुरक्षा को लेकर उन्होंने जरूरी निर्देश दिए हैं।

                                                                                    MAY 09, 2025 / 1:03 PM IST

                                                                                    India Pakistan War Live Updates: जेपी नड्डा की अधिकारियों के साथ बैठक

                                                                                    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने सभी स्वास्थ्य केंद्रों और स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा की। स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में पूरी जानकारी दी। कंट्रोल सेंटर से पूरी निगरानी की जा रही है। बैठक में देशभर के सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा की गई।

                                                                                      MAY 09, 2025 / 12:42 PM IST

                                                                                      India Pakistan War Live Updates: अमित शाह के घर पर बड़ी बैठक

                                                                                      केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के घर पर अब से कुछ ही देर में एक बड़ी बैठक होने वाली है, जिसमें शामिल होने के लिए NSA अजीत डोभाल भी उनके घर पहुंच गए हैं। पैरामिलिट्री के DG भी गृह मंत्री के आवास पर पहुंच गए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सीमा की स्थिति और हवाईअड्डों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए BSF के डायरेक्टर जनरल, CISF के डायरेक्टर जनरल और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

                                                                                        MAY 09, 2025 / 12:25 PM IST

                                                                                        India Pakistan War Live Updates: अंबाला में आज रात ब्लैकआउट

                                                                                        पाकिस्तान और भारत के बीच बढ़ते संघर्ष को देखते हुए हरियाणा के अंबाला में आज पूरी रात ब्लैकआउट करने का निर्देश दिया गया है। अंबाला में एयरबेस पर हमले की आशंका के चलते ब्लैकआउट का निर्देश दिया गया है। अंबाला DC ने जारी किया ब्लैकआउट का निर्देश, जिसके मुताबिक, आज रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक ब्लैकआउट रहेगा।

                                                                                          MAY 09, 2025 / 12:17 PM IST

                                                                                          India Pakistan War Live Updates: IPL हुआ सस्पेंड

                                                                                          भारत पाकिस्तान के बीच संघर्ष बढ़ने के चलते IPL को सस्सपेंड कर दिया गया है। BCCI के मुताबिक, अनिश्चित काल तक IPL मैच को सस्पेंड कर दिया गया है।

                                                                                            MAY 09, 2025 / 12:11 PM IST

                                                                                            India Pakistan War Live Updates: कुछ देर में अमित शाह की बड़ी बैठक

                                                                                            केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सीमा की स्थिति और हवाईअड्डों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए BSF के डायरेक्टर जनरल, CISF के डायरेक्टर जनरल और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ दोपहर 12:30 बजे बैठक करेंगे।

                                                                                              MAY 09, 2025 / 12:08 PM IST

                                                                                              India Pakistan War Live Updates: रक्षा मंत्री की CDS और तीनों सेना प्रमुखों के साथ बैठक

                                                                                              रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने साउथ ब्लॉक में CDS जनरल अनिल चौहान, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह और रक्षा सचिव आरके सिंह के साथ स्थिति की समीक्षा की।

                                                                                                MAY 09, 2025 / 12:01 PM IST

                                                                                                India Pakistan War Live Updates: देश के 27 एयरपोर्ट बंद

                                                                                                भारत पाकिस्तान संघर्ष के चलते सुरक्षा को देखते हुए देश के 27 एयरपोर्ट बंद कर दिए गए हैं। इसमें भुज, भुंतर, चंडीगढ़, धर्मशाला, जम्मू, जामनगर, अमृतसर, बठिंडा, बीकानेर, ग्वालियर, जैसलमेर जैसे सामरिक शहरों वाले एयरपोर्ट शामिल हैं।

                                                                                                  MAY 09, 2025 / 11:52 AM IST

                                                                                                  India Pakistan War Live Updates: पंजाब के सभी IAS अधिकारियों की छुट्टी रद्द

                                                                                                  भारत पाकिस्तान के बढ़ते संघर्ष के बीच पंजाब में सभी IAS अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। मौजूदा स्थिति के चलते अगले आदेश तक राज्य के सभी IAS अधिकारियों की छुट्टी कैंसल कर दी है।

                                                                                                    MAY 09, 2025 / 11:49 AM IST

                                                                                                    India Pakistan War Live Updates: पाकिस्तान की ढांढर चौकी को भारी नुकसान

                                                                                                    8-9 मई 2025 को, BSF ने जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर एक बड़ी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया, जिसमें कम से कम सात आतंकवादियों को मार गिराया गया और पाकिस्तान की ढांढर चौकी को भारी नुकसान पहुंचाया गया।

                                                                                                      MAY 09, 2025 / 11:30 AM IST

                                                                                                      India Pakistan War Live Updates: देश में LPG और फ्यूल स्टॉक पूरा है- IOCL

                                                                                                      भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते संघर्ष के मद्देनजर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने एक बयान जारी कर कहा, "इंडियन ऑयल के पास देश भर में फ्यूल का पर्याप्त स्टॉक है और हमारी सप्लाई लाइने सुचारू रूप से चल रही हैं। घबराहट में खरीदारी करने की कोई जरूरत नहीं है - हमारे सभी आउटलेट्स पर फ्लूल और LPG आसानी से उपलब्ध हैं।"

                                                                                                        MAY 09, 2025 / 11:19 AM IST

                                                                                                        India Pakistan War Live Updates: BSF ने ढेर किए 7 आतंकी

                                                                                                        जम्मू कश्मीर के सांबा सेक्टर में BSF ने पाकिस्तानी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। सांभा सेक्टर में 7 आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया है, BSF ने इसका एक वीडियो भी जारी किया है।

                                                                                                          MAY 09, 2025 / 11:12 AM IST

                                                                                                          India Pakistan War Live Updates: पाकिस्तान के ओकारा में ड्रोन हमला

                                                                                                          पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के ओकारा में ड्रोन से हमले की खबर सामने आ रही है। ड्रोन अटैक से पूरा पाकिस्तान कांप उठा है। देर पाकिस्तान की तरफ से हुए मिसाइल और ड्रोन हमलों भारत के स्वदेशी आकाश सरफेस-टू-एयर मिसाइल एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया था।

                                                                                                            MAY 09, 2025 / 11:07 AM IST

                                                                                                            India Pakistan War Live Updates: आकाश मिसाइल एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान को चटाई धूल

                                                                                                            भारतीय लक्ष्यों पर पाकिस्तानी हमलों को विफल करने में भारत में बने आकाश सरफेस-टू-एयर मिसाइल एयर डिफेंस सिस्टम को इस्तेमाल किया गया है। न्यूज एजेंसी ANI ने रक्षा अधिकारी के हवाले से कहा, भारतीय सशस्त्र बलों ने आकाश डिफेंस सिस्टम का बड़े ही प्रभावी ढंह से इस्तेमाल किया है। भारतीय सेना और वायु सेना दोनों के पास पाकिस्तान सीमा पर मिसाइल सिस्टम है।

                                                                                                              MAY 09, 2025 / 10:58 AM IST

                                                                                                              India Pakistan War Live Updates: इंडिगो ने कई शहरों की फ्लाइट रद्द कीं

                                                                                                              भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और संघर्ष को देखते हुए घरेलू एविएशन कंपनी इंडिगो ने सुरक्षा कारणों से कई शहरों की फ्लाइट्स रद्द कर दी हैं। इंडिगो ने 10 मई तक अपनी कई शहरों की फ्लाइट रद्द कर दी है। किशनगढ़, राजकोट से आने जाने वाली फ्लाइट को रद्द किया गया है।

                                                                                                                MAY 09, 2025 / 10:55 AM IST

                                                                                                                India Pakistan War Live Updates: पठानकोट में मिले मिसाइल, ड्रोन के टुकड़े

                                                                                                                पंजाब के पठानकोट में एक बहुत बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है, क्योंकि वहां मिसाइल और ड्रोन के टुकड़े मिले हैं। इसके अलावा पंजाब पुलिस ने सीमावर्ती इलाकों में बहुच बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। पाकिस्तान ने देर पठानकोट एयरबेस को निशाना बनान की नाकाम कोशिश की थी। भारत के S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने दुश्मन की ओर से दागी मिसाइल और ड्रोन को हवा में ही मार गिराया।

                                                                                                                  MAY 09, 2025 / 10:48 AM IST

                                                                                                                  India Pakistan War Live Updates: अंबाला में हवाई हमले का अलर्ट

                                                                                                                  हरियाणा के अंबाला में हवाई हमले का अलर्ट जारी किय गया है। अंबाला में एयर वार्निंग सायरन बज रहे हैं। अंबाला में लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है।

                                                                                                                    MAY 09, 2025 / 10:46 AM IST

                                                                                                                    India Pakistan War Live Updates: पंजाब पुलिस ने चलाया बहुत बड़ा सर्च ऑपरेशन

                                                                                                                    पाकिस्तान के हमलों के बाद पंजाब में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। पंजाब पुलिस बहुत बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चला रही है। पठानकोट में भी भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पाकिस्तान ने गुरुवार देर रात पठानकोट एयरबेस को निशाना बनाने की कोशिश की थी, लेकिन उसे नाकाम कर दिया गया।

                                                                                                                      MAY 09, 2025 / 10:43 AM IST

                                                                                                                      India Pakistan War Live Updates: जैसलमेर में मिला जिंदा बम

                                                                                                                      राजस्थान के जैसलमेर में एक जिंदा बम मिला है। जैसलमेर के भवानी में मिला जिंदा बम। जैसलमेर में गुरुवार देर रात पाकिस्तान की ओर मिसाइल और ड्रोन अटैक किया गया था, जिसे भारत के एयर डिफेंस ने नाकाम कर दिया था।

                                                                                                                        MAY 09, 2025 / 10:39 AM IST

                                                                                                                        India Pakistan War Live Updates: CDS और DRDO चीफ से मिलेंगे राजनाथ सिंह

                                                                                                                        CDS से मिलेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह साथ ही DRDO चीफ से भी मुलाकात करेंगे। 11:30 बजे CDS जनरल अनिल चौहान और DRDO चीफ डॉ. समीर वी कामत के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की होगी मुलाकात।

                                                                                                                          MAY 09, 2025 / 10:23 AM IST

                                                                                                                          India Pakistan War Live Updates: पाकिस्तानी सैनिकों ने LoC पर की फायरिंग, एक महिला की मौत

                                                                                                                          जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास के इलाकों में पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से भारी गोलेबारी में एक महिला की मौत हो गई। वहीं, उसके परिवार के दो सदस्य घायल हो गए। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि भारतीय सेना ने पाकिस्तानी हमले का समुचित तरीके से जवाब दिया है।

                                                                                                                          अधिकारियों ने पीटीआई से कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों ने गुरुवार रात नियंत्रण रेखा पर सीजफायर का उल्लंघन किया और उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उरी सेक्टर में नागरिक इलाकों में भारी गोलाबारी की। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने उरी के सिलिकोट, बोनियार, कमलकोट, मोहरा और गिंगल समेत कई इलाकों को निशाना बनाया।

                                                                                                                          अधिकारियों ने बताया कि भारी गोलेबारी से कई संरचनाओं को नुकसान पहुंचा और लोगों को भागने पर मजबूर होना पड़ा। उन्होंने कहा कि जब मोहरा के पास एक परिवार के तीन सदस्य गोलेबारी से बचने की कोशिश कर रहे थे तो उनकी कार पर एक गोला गिरने से वे घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां नरगिस बेगम नामक एक महिला की मौत हो गई।

                                                                                                                            MAY 09, 2025 / 10:02 AM IST

                                                                                                                            India Pakistan War Live Updates: चंडीगढ़ में क्यों बजाया गया हवाई हमले की चेतावनी वाला सायरन?

                                                                                                                            चंडीगढ़ प्रशासन ने शुक्रवार (9 मई) सुबह हवाई हमले की चेतावनी देते हुए सायरन बजाकर लोगों से घरों के अंदर रहने की अपील की। चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया, "वायुसेना स्टेशन से संभावित हमले की चेतावनी मिली है। सायरन बजाए जा रहे हैं। सभी को घरों के अंदर रहने और बालकनी में नहीं आने की सलाह दी गई है।"

                                                                                                                            भारत ने गुरुवार रात को जम्मू, पठानकोट, उधमपुर एवं कुछ अन्य स्थानों पर सैन्य ठिकानों पर पाकिस्तान द्वारा मिसाइल एवं ड्रोन से हमला किए जाने के प्रयासों को विफल कर दिया। इसके साथ ही दोनों पड़ोसी देशों के बीच युद्ध होने की आशंका प्रबल हो गई है।

                                                                                                                              MAY 09, 2025 / 9:48 AM IST

                                                                                                                              India Pakistan War Live Updates: चंडीगढ़ में हवाई हमले की चेतावनी वाले सायरन बजने से हड़कंप

                                                                                                                              भारतीय वायुसेना स्टेशन पर संभावित पाकिस्तानी हमले की चेतावनी के बाद चंडीगढ़ में हवाई हमले वाला सायरन बजने से शुक्रवार सुबह शहर में हड़कंप मच गया। सभी लोगों को फिलहाल घर के अंदर रहने की अपील की गई है। गुरुवार रात भर ब्लैकआउट और ड्रोन हमलों को रोकने के बाद शुक्रवार सुबह चंडीगढ़ के कुछ हिस्सों में हवाई हमले की चेतावनी सायरन बजाया गया, जो संभावित ड्रोन हमले की चेतावनी थी।

                                                                                                                                MAY 09, 2025 / 9:30 AM IST

                                                                                                                                India Pakistan War Live Updates: पूरी दुनिया ने पाकिस्तान से मोड़ा मुंह, किसी ने भी नहीं दिया साथ

                                                                                                                                पाकिस्तान ने भारत के साथ तनाव कम करने के लिए दुनिया भर के देशों को मध्यस्थता करने की अपील कर रहा है। सिर्फ 48 घंटों के भीतर ही पाकिस्तान घुटनों के बल पर आ गया है। भारतीय सेना ने शुक्रवार (9 मई) सुबह एक बयान में बताया कि पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार रात को पूरी पश्चिमी सीमा पर ड्रोन और अन्य हथियारों का इस्तेमाल करते हुए कई हमले किए जिन्हें प्रभावी ढंग से विफल कर दिया गया।

                                                                                                                                  MAY 09, 2025 / 9:18 AM IST

                                                                                                                                  India Pakistan War Live Updates: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच CA परीक्षा स्थगित

                                                                                                                                  इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) मई 2025 के CA फाइनल, इंटरमीडिएट और पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स (PQC) परीक्षाओं के बचे हुए पेपर्स को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए ICAI CA मई 2025 परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। नई तारीख का ऐलान जल्द ही किया जाएगा। इसके अलावा देश के कई सीमावर्ती इलाकों में स्कूल बंद करने की घोषणा की गई है।

                                                                                                                                    MAY 09, 2025 / 9:05 AM IST

                                                                                                                                    India Pakistan War Live Updates: जम्मू-कश्मीर में स्कूल बंद करने का ऐलान

                                                                                                                                    जम्मू-कश्मीर की शिक्षा मंत्री सकीना इटू ने मौजूदा स्थिति को देखते हुए गुरुवार को अगले दो दिन के लिए स्कूल बंद करने का आदेश दिया। जम्मू-कश्मीर सरकार ने केंद्र शासित प्रदेश के सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों को दो दिन के लिए एहतियातन बंद करने का गुरुवार को आदेश दिया। अखनूर, सांबा, बारामूला और कपुवाड़ा तथा विभिन्न स्थानों पर गुरुवार को विस्फोट और सायरन की आवाज सुनी गई। भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के प्रयासों को विफल किए जाने के बाद रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारत अपनी संप्रभुता की रक्षा करने और अपने लोगों की रक्षा करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

                                                                                                                                      MAY 09, 2025 / 9:00 AM IST

                                                                                                                                      India Pakistan War Live Updates: सीएम उमर अब्दुल्ला पाकिस्तान के असफल ड्रोन हमलों के बाद जम्मू रवाना

                                                                                                                                      जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पाकिस्तान की तरफ से गुरुवार रात किए गए असफल ड्रोन हमलों के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए शुक्रवार सुबह जम्मू रवाना हुए। भारत ने गुरुवार रात को जम्मू, पठानकोट, उधमपुर एवं कुछ अन्य स्थानों में सैन्य प्रतिष्ठानों पर पाकिस्तान द्वारा मिसाइल एवं ड्रोन से हमला किए जाने के प्रयासों को विफल कर दिया। इसके साथ ही दोनों देशों के बीच सैन्य संघर्ष व्यापक होने की आशंका प्रबल हो गई है।

                                                                                                                                      अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "कल रात जम्मू शहर और संभाग के अन्य हिस्सों में पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा किए गए असफल हमले के बाद मैं स्थिति का जायजा लेने के लिए जम्मू जा रहा हूं।" उन्होंने कहा कि सरकार स्कूल बंद करने के फैसले की सोमवार को समीक्षा करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उस समय की स्थिति यह तय करेगी कि स्कूल बंद किए जाने की अवधि को बढ़ाया जाएगा या नहीं और यदि इसे बढ़ाया जाएगा तो कितने समय के लिए ऐसा किया जाएगा।

                                                                                                                                        MAY 09, 2025 / 8:52 AM IST

                                                                                                                                        India Pakistan War Live Updates: गुजरात के हजीरा पोर्ट पर नहीं हुआ हमला

                                                                                                                                        प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) ने उन खबरों को खारिज कर दिया है, जिसमें दावा किया गया था कि पाकिस्तान ने गुजरात के हजीरा पोर्ट पर हमला किया है। PIB ने शुक्रवार सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वायरल खबर पर एक पोस्ट में कहा कि, "यह वीडियो सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ व्यापक रूप से वायरल हो रहा है कि गुजरात के हजीरा पोर्ट पर हमला हुआ है। यह एक असंबंधित वीडियो है जिसकी पुष्टि एक तेल टैंकर विस्फोट को दर्शाने के लिए की गई है। वीडियो 7 जुलाई, 2021 का है। इस वीडियो को शेयर न करें।"

                                                                                                                                          MAY 09, 2025 / 8:32 AM IST

                                                                                                                                          India Pakistan War Live Updates: पाकिस्तान ने फिर चली चाल, भारत पर ड्रोन हमले ने किया इनकार, आरोपों को आधारहीन बताया

                                                                                                                                          पाकिस्तान सरकार ने शुक्रवार को भारतीय मीडिया में आई उन खबरों को खारिज कर दिया जिनमें कहा गया है कि उसने भारत में कई जगहों पर हमला किया है। पाकिस्तान ने ऐसे दावों को पूरी तरह से निराधार करार देते हुए कहा कि यह लापरवाह दुष्प्रचार अभियान का हिस्सा हैं। विदेश कार्यालय ने आधी रात को जारी बयान में कहा कि इस तरह की कार्रवाइयां क्षेत्रीय शांति को और अधिक खतरे में डालती हैं।

                                                                                                                                          अधिकारियों के अनुसार, भारत ने गुरुवार को जम्मू, पठानकोट, उधमपुर और कुछ अन्य स्थानों पर मिसाइलों और ड्रोन से सैन्य ठिकानों पर हमला करने की पाकिस्तानी सेना की कोशिश को नाकाम कर दिया। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, 'आज जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित जम्मू, पठानकोट और उधमपुर के सैन्य ठिकानों को पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों से निशाना बनाया गया।"

                                                                                                                                          सैन्य सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से मिसाइलें जम्मू के सतवारी, सांबा, आरएस पुरा और अरनिया कस्बों पर भी दागी गईं पर उन्हें भारत की एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया। अपने बयान में विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान सरकार भारतीय मीडिया द्वारा दुष्प्रचारित बेबुनियाद और गैर जिम्मेदाराना आरोपों को सिरे से खारिज करती है, जिसमें पाकिस्तान पर पठानकोट, जैसलमेर और श्रीनगर पर हमले करने का आरोप लगाया गया है।

                                                                                                                                          विदेश कार्यालय ने कहा कि बिना किसी विश्वसनीय जांच के पाकिस्तान के खिलाफ बार-बार आरोप लगाना आक्रामकता दिखाने और क्षेत्र को और अधिक अस्थिर करने का बहाना बनाने के लिए जानबूझकर तैयार की गई रणनीति को दर्शाता है। पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस खतरनाक व्यवहार पर गंभीरता से ध्यान देने और भारत को संयम और जिम्मेदारी पूर्वक व्यवहार करने की सलाह देने का आग्रह किया है।

                                                                                                                                            MAY 09, 2025 / 8:11 AM IST

                                                                                                                                            India Pakistan War Live Updates: भारत ने CFV को दिया मुंहतोड़ जवाब, भारतीय सेना का आया बयान

                                                                                                                                            भारतीय सेना ने शुक्रवार (9 मई) सुबह भारत-पाकिस्तान टेंशन पर एक बयान जारी कर कहा कि पाकिस्तानी सेना ने 8 और 9 मई 2025 की मध्य रात्रि को पूरे पश्चिमी सीमा पर ड्रोन मिसाइल और अन्य हथियारों से भारत पर कई हमले किए। पाक सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर कई सीजफायर उल्लंघन (CFV) भी किए। ड्रोन हमलों को प्रभावी ढंग से विफल किया गया और CFV को मुंहतोड़ जवाब दिया गया।

                                                                                                                                              MAY 09, 2025 / 7:43 AM IST

                                                                                                                                              India Pakistan War Live Updates: भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 50 से अधिक ड्रोन मार गिराए

                                                                                                                                              गुरुवार (8 मई) रात पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (LoC) और अंतरराष्ट्रीय सीमाओं (IB) के साथ विभिन्न इलाकों में एक साथ कई ड्रोन हमले के असफल प्रयास किए। उधमपुर, सांबा, जम्मू, अखनूर, नगरोटा और पठानकोट क्षेत्रों में भारतीय सेना की एयर डिफेंस सिस्टम ने बड़े पैमाने पर किए गए काउंटर-ड्रोन ऑपरेशन के दौरान 50 से अधिक ड्रोन को सफलतापूर्वक मार गिराए। इसमें L-70 गन, Zu-23 मिमी, शिल्का सिस्टम और अन्य का उपयोग किया गया।

                                                                                                                                                MAY 09, 2025 / 7:31 AM IST

                                                                                                                                                India Pakistan War Live Updates: पुंछ, कुपवाड़ा, अखनूर और उरी समेत Loc पर पाकिस्तानी सेना ने भारी फायरिंग की

                                                                                                                                                पाकिस्तान सेना की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन करते हुए पुंछ, कुपवाड़ा, अखनूर और उरी में भारी फायरिंग की जा रही है। भारतीय जवान पाकिस्तान के इस नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। इससे पहले भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने गुरुवार (9 मई) रात जम्मू, पठानकोट और उधमपुर समेत कई अन्य सैन्य ठिकानों पर पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन से हमला किए जाने के प्रयासों को विफल कर दिया।

                                                                                                                                                  MAY 09, 2025 / 7:21 AM IST

                                                                                                                                                  India Pakistan War Live Updates: जेडी वेंस ने कहा- अमेरिका भारत-पाकिस्तान युद्ध में नहीं होगा शामिल

                                                                                                                                                  भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर फॉक्स न्यूज को दिए गए एक इंटरव्यू में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा कि हम जो कर सकते हैं, वह यह है कि इन लोगों को थोड़ा शांत होने के लिए प्रोत्साहित करने का प्रयास करें। लेकिन हम युद्ध के बीच में शामिल नहीं होने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह मूल रूप से हमारा काम नहीं है। अमेरिका की इसे नियंत्रित करने की क्षमता से कोई लेना-देना नहीं है।

                                                                                                                                                  वेंस ने आगे कहा कि आप जानते हैं, अमेरिका भारतीयों से हथियार डालने के लिए नहीं कह सकता। हम पाकिस्तानियों से हथियार डालने के लिए नहीं कह सकते। उन्होंने कहा कि इसलिए, हम कूटनीतिक चैनलों के माध्यम से इस मामले को आगे बढ़ाते रहेंगे। हमारी आशा और अपेक्षा है कि यह एक व्यापक क्षेत्रीय युद्ध या, भगवान न करे, परमाणु संघर्ष में न बदल जाए।

                                                                                                                                                  अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने कहा कि हम इन चीजों को लेकर चिंतित हैं। भारत और पाकिस्तान के शांत दिमागों का काम यह सुनिश्चित करना है कि यह परमाणु युद्ध न बन जाए। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता है, तो यह विनाशकारी होगा। लेकिन अभी हमें नहीं लगता कि ऐसा होने वाला है।

                                                                                                                                                    MAY 09, 2025 / 7:16 AM IST

                                                                                                                                                    India Pakistan War Live Updates: भारत ने पाकिस्तान के कई शहरों में किया ड्रोन हमला

                                                                                                                                                    भारत ने गुरुवार रात जवाब कार्रवाई करते हुए इस्लामाबाद, लाहौर और रावलपिंडी में ड्रोन से हमला किया। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे। इस हमले में जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के कम से कम 10 परिवार के सदस्य और उसके चार करीबी सहयोगी मारे गए। जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में गोलाबारी की, जिसमें 16 लोग मारे गए और 50 से ज्यादा घायल हो गए।

                                                                                                                                                      MAY 09, 2025 / 7:06 AM IST

                                                                                                                                                      India Pakistan War Live Updates: भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का लिया बदला

                                                                                                                                                      भारत के जवाबी हमलों से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाकिस्तानी सेना ने जम्मू और कश्मीर के उरी में सीजफायर का उल्लंघन जारी रखते हुए आम लोगों की कारों को निशाना बनाया। इस दौरान गोलियां और नुकीले हथियार बरामद हुए हैं। भारत ने इस्लामाबाद, लाहौर और रावलपिंडी में ड्रोन से हमला किया। भारत ने गुरुवार (9 मई) रात को जम्मू, पठानकोट और उधमपुर समेत कई अन्य स्थानों पर सैन्य ठिकानों पर पाकिस्तान की तरफ से मिसाइल एवं ड्रोन से हमला किए जाने के प्रयासों को विफल कर दिया। इसके बाद भारतीय जवानों ने इस्लामाबाद, लाहौर और सियालकोट में जवाबी कार्रवाई किए, जिससे पूरा पाकिस्तान दहल गया।

                                                                                                                                                        MAY 09, 2025 / 6:46 AM IST

                                                                                                                                                        India Pakistan War Live Updates: भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का लिया बदला

                                                                                                                                                        इसके बाद भारत ने इस्लामाबाद, लाहौर और रावलपिंडी में ड्रोन से हमला किया। पाकिस्तान के कई शहरों में जवाबी हमले किए। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे। इस हमले में जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के कम से कम 10 परिवार के सदस्य और उसके चार करीबी सहयोगी मारे गए। जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में गोलाबारी की, जिसमें 16 लोग मारे गए और 50 से ज्यादा घायल हो गए।

                                                                                                                                                          MAY 09, 2025 / 6:28 AM IST

                                                                                                                                                          India Pakistan War Live Updates: भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान ने दिया करारा जवाब

                                                                                                                                                          भारत की तरफ से पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर हमले करने के ठीक एक दिन बाद पड़ोसी देश ने जम्मू में कई जगहों पर गोलाबारी, ड्रोन और मिसाइल से हमला किया, जिसमें एक प्रमुख हवाई पट्टी भी शामिल है। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, गुरुवार (8 मई) रात पाकिस्तान की ओर से कई मिसाइलें दागी गईं। हालांकि, सभी को भारत की S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने इस नापाक हमले को सफलतापूर्वक विफल कर दिया।

                                                                                                                                                            MAY 09, 2025 / 6:09 AM IST

                                                                                                                                                            India Pakistan War Live Updates: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंचा

                                                                                                                                                            भारत ने गुरुवार (9 मई) रात को जम्मू, पठानकोट और उधमपुर समेत कई अन्य स्थानों पर सैन्य ठिकानों पर पाकिस्तान की तरफ से मिसाइल एवं ड्रोन से हमला किए जाने के प्रयासों को विफल कर दिया। इसके बाद भारतीय जवानों ने इस्लामाबाद, लाहौर और सियालकोट में जवाबी कार्रवाई किए, जिससे पूरा पाकिस्तान दहल गया। जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में पूरी रात ब्लैकआउट रहा। सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से पूरी रात गोलीबारी की गई, जिसका भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इसके साथ ही दोनों देशों के बीच संघर्ष व्यापक होने की आशंका प्रबल हो गई है।

                                                                                                                                                              MAY 09, 2025 / 5:58 AM IST

                                                                                                                                                              India Pakistan War Live Updates: BSF ने सांबा में घुसपैठ के बड़े प्रयास को किया नाकाम

                                                                                                                                                              भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में इंटरनेशनल बॉर्डर के पास संदिग्ध आतंकवादियों की घुसपैठ के एक बड़े प्रयास को नाकाम कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि क्या गोलीबारी की चपेट में कोई आतंकवादी भी आया है। उन्होंने कहा कि स्थिति सुबह के समय क्षेत्र की छानबीन करने पर स्पष्ट होगी। घुसपैठ की यह कोशिश ऐसे दिन में हुई है जब भारत ने जम्मू, पठानकोट, उधमपुर एवं कुछ अन्य स्थानों पर पाकिस्तान द्वारा मिसाइल एवं ड्रोन से किए गए हमलों को विफल कर दिया।

                                                                                                                                                                MAY 09, 2025 / 3:30 AM IST

                                                                                                                                                                India Pakistan News Live Updates: भारत-पाकिस्तान युद्ध के कारण CA की बाकी परीक्षा स्थगित

                                                                                                                                                                भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते टेंशन के कराण भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट संस्थान (ICAI) ने चार्टर्ड एकाउंटेंट्स फाइनल, इंटरमीडिएट और पोस्ट क्वालिफिकेशन की बाकी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। ये परीक्षाएं 9 मई से 14 मई 2025 के बीच होने वाली थीं।

                                                                                                                                                                  MAY 09, 2025 / 3:28 AM IST

                                                                                                                                                                  India Pakistan News Live Updates: भारत-पाकिस्तान के युद्ध के बीच नहीं पड़ेगा अमेरिका

                                                                                                                                                                  अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वांस ने कहा है कि ट्रंप प्रशासन भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे संघर्ष को लेकर चिंतित है, लेकिन अमेरिका इस युद्ध के बीच में शामिल नहीं होगा क्योंकि यह उसका मामला नहीं है। फॉक्स न्यूज़ से बात करते हुए वांस ने कहा, “जब भी परमाणु संपन्न देश आमने-सामने होते हैं, तो अमेरिका को चिंता होती है। हम दोनों पक्षों को टेंशन कम करने के लिए कहेंगे।” उन्होंने आगे कहा, “हम इन देशों को नियंत्रित नहीं कर सकते… हम भारत या पाकिस्तान को यह नहीं कह सकते कि वे अपने हथियार डाल दें। हम इस मसले को कूटनीतिक तरीकों से सुलझाने के प्रयास जारी रखेंगे।”

                                                                                                                                                                    MAY 09, 2025 / 3:23 AM IST

                                                                                                                                                                    India Pakistan News Live Updates: PSL के बाकी मेच दुबई में होंगे

                                                                                                                                                                    भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के शेष सभी मैच अब दुबई में आयोजित किए जाएंगे। पाकिस्तान द्वारा सीमा पार की गई बिना उकसावे की गोलीबारी के बाद भारतीय सेना की सख्त प्रतिक्रिया ने हालात को और संवेदनशील बना दिया है। सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने यह निर्णय लिया है कि PSL के बचे हुए मैच पाकिस्तान में आयोजित नहीं किए जाएंगे। नई तारीखों और शेड्यूल की घोषणा जल्द की जाएगी।

                                                                                                                                                                      MAY 09, 2025 / 2:17 AM IST

                                                                                                                                                                      India Pakistan News Live Updates: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में भारी गोलाबारी शुरू

                                                                                                                                                                      India Pakistan News Live Updates: भारत द्वारा कई राज्यों में पाकिस्तान के सीमा पार हमलों को नाकाम किए जाने के बाद, जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के विभिन्न इलाकों में एक बार फिर से भारी गोलाबारी शुरू हो गई है। सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान की ओर से की जा रही इस गोलाबारी का भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है। सीमा से सटे गांवों में लोगों को अलर्ट पर रखा गया है और कुछ संवेदनशील इलाकों में नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। इलाके में हालात गंभीर बने हुए हैं और सुरक्षाबल लगातार निगरानी कर रहे हैं।

                                                                                                                                                                        MAY 09, 2025 / 2:15 AM IST

                                                                                                                                                                        India Pakistan News Live Updates: इंडिगो ने 22 मई तक के फ्लाइट्स का कैंसिलेशन शुल्क माफ किया

                                                                                                                                                                        India Pakistan News  Live Updates: बॉर्डर पर बढ़ते टेंशन को देखते हुए इंडिगो ने अपने यात्रियों को राहत देने का ऐलान किया है। इसके तहत कंपनी ने 8 मई से पहले बुक किए उन सभी टिकट्स का कैंसिलेशन फीस माफ कर दिया है जिसमें 22 मई तक ट्रैवल करना था। ये सुविधा श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला, बीकानेर, जोधपुर, किशनगढ़ और राजकोट के रूट पर मिलेगी।

                                                                                                                                                                          MAY 09, 2025 / 2:10 AM IST

                                                                                                                                                                          Operation Sindoor Live Updates: बॉर्डर पर टेंशन बढ़ने से ट्रेन सेवाएं प्रभावित

                                                                                                                                                                          Operation Sindoor Live Updates: भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव बढ़ने और दोनों तरफ से हमला होने के कारण ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं। राजस्थान के जैसलमेर और जयपुर, दिल्ली और उत्तराखंड से चलने वाली ट्रेन या तो रद्द कर दी गई हैं या उनकी टाइमिंग बदल दी गई है।

                                                                                                                                                                            MAY 09, 2025 / 2:01 AM IST

                                                                                                                                                                            Operation Sindoor Live Updates: BSF के जवानों ने बड़ी घुसपैठ को किया नाकाम

                                                                                                                                                                            Operation Sindoor Live Updates: सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने 8 मई 2025 की रात लगभग 11 बजे जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक बड़ी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। बीएसएफ के जवानों ने संदिग्ध गतिविधियों को समय रहते पकड़ लिया जिससे कोई नुकसान नहीं हुआ।

                                                                                                                                                                              MAY 09, 2025 / 1:49 AM IST

                                                                                                                                                                              Operation Sindoor Live Updates: उधमपुर, पठानकोट और जालंधर में ब्लैकआउट

                                                                                                                                                                              Operation Sindoor Live Updates: न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के अखनूर में लगातार सायरन की आवाज सुनाई दे रही है। जबकि उधमपुर में भी ब्लैक आउट किया गया है। इसके अलावा पठानकोट एयरबेस पर भी बड़े हमले खबर आ रही है। पठानकोट एयरबेस पर भारी गोलीबारी जानकारी मिल रही है। उधर कुपवाड़ा में पाकिस्तानी सीमा से गोलीबारी भी की जा रही है।

                                                                                                                                                                                MAY 09, 2025 / 1:44 AM IST

                                                                                                                                                                                Operation Sindoor Live Updates: भारतीय सेना ने पाकिस्तान को सिखाया सबक

                                                                                                                                                                                Operation Sindoor Live Updates: भारतीय हवाई हमलों के बाद पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर भारी गोलाबारी की, जिसमें बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में 16 लोग मारे गए और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए। पाकिस्तान ने बुधवार को अमृतसर में मिसाइल दागी, जिसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गुरुवार को लाहौर में पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट कर दिया।

                                                                                                                                                                                  MAY 09, 2025 / 1:43 AM IST

                                                                                                                                                                                  Operation Sindoor Live Updates: पाकिस्तान ने भारत के इन इलाकों को बनाया निशाना

                                                                                                                                                                                  Operation Sindoor Live Updates: इंटीग्रेटेड रक्षा स्टाफ मुख्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया, "जम्मू और कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक जम्मू, पठानकोट और उधमपुर के सैन्य ठिकानों को पाकिस्तान ने मिसाइलों और ड्रोन का इस्तेमाल करके निशाना बनाया। इसके कोई नुकसान नहीं हुआ। भारतीय सशस्त्र बलों ने काइनेटिक और नॉन-काइनेटिक साधनों के साथ SOP के अनुसार खतरे को बेअसर कर दिया।"

                                                                                                                                                                                    MAY 09, 2025 / 1:40 AM IST

                                                                                                                                                                                    Operation Sindoor Live Updates: पाकिस्तान के अटैक के बाद भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब

                                                                                                                                                                                    Operation Sindoor Live Updates: पाकिस्तान की ओर से सतवारी, सांबा, आरएस पुरा और अरनिया पर दागी गई मिसाइलों को भी एयर डिफेंस सिस्टम ने रोक दिया। खबर है कि भारत ने लाहौर में भी बहुत बड़ा हमला कर दिया है। उसका AWACS रडार मार गिराया गया है। पाकिस्तान की आसमान में आंख था AWACS रडार, जो लॉन्ग रेंज से ही अपनी तरफ आने वाले विमान और मिसाइल को इंटरसेप्ट कर लेता था।

                                                                                                                                                                                      MAY 09, 2025 / 1:38 AM IST

                                                                                                                                                                                      Operation Sindoor Live Updates: भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर भारी तनाव

                                                                                                                                                                                      Operation Sindoor Live Updates: नमस्कार, मनीकंट्रोल हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और पाकिस्तान के बीच फुल स्केल वॉर शुरू होने से सीमा पर तनाव काफी बढ़ गया है। इससे जुड़ी पल-पल की जानकारी के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहें।