भारत

सेनाओं ने पाकिस्तान को घुटने टेकने को मजबूर किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को राजास्थान पहुंचे, जहां उन्होंने बीकानेर जिले में करणी माता मंदिर में देवी के दर्शन किए। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीकानेर के देशनोक में एक जनसभा को संबोधित किया। 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने धर्म पूछकर हमारी बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ दिया था। वह गोलियां पहलगाम में चली थी, लेकिन उन गोलियों से 140 करोड़ देशवासियों का सीना छलनी हुआ था। इसके बाद हर देशवासी ने एकजुट होकर संकल्प लिया था कि आतंकियों को मिट्टी में मिला देंगे, उन्हें कल्पना से भी बड़ी सजा देंगे। आज आपके आशीर्वाद से, देश की सेना के शौर्य से, हम सब उस प्रण पर खरे उतरे हैं। हमारी सरकार ने तीनों सेनाओं को खुली छूट दे दी और तीनों सेनाओं ने मिलकर ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया।