Credit Cards

Dead Economy Row: ट्रंप के सुर में राहुल गांधी ने मिलाया सुर! भारतीय अर्थव्यवस्था को बता दिया 'डेड इकोनॉमी', यूजर्स भड़के

Dead Economy Row: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार (31 जुलाई) को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के सिवाय सब जानते हैं कि भारत एक 'डेड इकोनॉमी' (बर्बाद अर्थव्यवस्था) है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अर्थव्यवस्था को खत्म किया है। उन्होंने यह दावा भी किया कि अमेरिका के साथ व्यापार समझौता डोनाल्ड ट्रंप की शर्तों पर होगा

अपडेटेड Jul 31, 2025 पर 3:08 PM
Story continues below Advertisement
Dead Economy Row: राहुल गांधी ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था की खस्ता हालात है

Dead Economy Row: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार (31 जुलाई) को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उस विवादास्पद टिप्पणी का समर्थन कर विवाद खड़ा कर दिया, जिसमें उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था को "डेड इकोनॉमी" बताया था। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के सिवाय सब जानते हैं कि भारत एक 'डेड इकोनॉमी' (बर्बाद अर्थव्यवस्था) है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अर्थव्यवस्था को खत्म किया है। उन्होंने यह दावा भी किया कि अमेरिका के साथ व्यापार समझौता डोनाल्ड ट्रंप की शर्तों पर होगा। राहुल गांधी के बयान पर X यूजर्स सवाल उठा रहे हैं।

ट्रंप ने भारत से आयात होने वाले सामानों पर 25 प्रतिशत का टैरिफ लगाने की घोषणा करने के कुछ घंटों बाद एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि भारत और रूस अपनी 'डेड इकोनॉमी' को एक साथ गर्त में ले जा सकते हैं। उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। अमेरिकी राष्ट्रपति की इस टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर राहुल गांधी ने संसद परिसर में पत्रकारों से कहा, "वह सही हैं। प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री के सिवाय हर कोई जानता है कि भारत की अर्थव्यवस्था ‘डेड इकोनॉमी’ है। मुझे खुशी है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने तथ्य सामने रखा है।"

उन्होंने कहा, "क्या आपको मालूम नहीं है कि भारत की अर्थव्यवस्था एक बर्बाद अर्थव्यवस्था हैBJP ने अर्थव्यवस्था को खत्म कर दिया है। आप लोग (मीडिया) हैरान क्यों लग रहे हैं?" कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने दावा किया, "भारत के सामने आज मुख्य मुद्दा है कि इस सरकार ने हमारी आर्थिक नीति को तबाह कर दिया। हमारी रक्षा नीति को तबाह कर दिया और हमारी विदेश नीति को तबाह कर दियावे देश को रसातल में ले जा रहे हैं"


कांग्रेस नेता ने दावा किया, "आप देख लीजिएगा, यह समझौता होगाट्रंप तय करेंगे कि यह समझौता कैसे होगा और मोदी वही करेंगे जो ट्रंप कहेंगे" बाद में राहुल गांधी ने X पर पोस्ट किया, "भारतीय अर्थव्यवस्था खत्म हो चुकी है। (प्रधानमंत्री) मोदी ने इसे खत्म कर दिया" राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया है क्योंकि नौकरियां नहीं हैं

विदेश मंत्री पर भी किया पलटवार

राहुल गांधी ने संसद परिसर में पत्रकारों से बातचीत में विदेश मंत्री एस जयशंकर की एक टिप्पणी का हवाला देते हुए कहा, "विदेश मंत्री कहते हैं कि हमारी शानदार विदेश नीति हैएक तरफ अमेरिका आपको गाली दे रहा है, दूसरी तरफ चीन आपके पीछे पड़ा हुआ है। पूरी दुनिया में आप प्रतिनिधिमंडल भेजते हैं तो पाकिस्तान की एक भी देश निंदा नहीं करता है" राहुल गांधी ने आरोप लगाया, "ये लोग (मोदी सरकार) देश को कैसे चला रहे हैंइन्हें देश चलाना नहीं आता हैपूरी तरह ऊहापोह की स्थिति है।"

प्रधानमंत्री मोदी के लोकसभा में दिए गए भाषण का हवाला देते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, "उन्होंने ट्रंप का नाम नहीं लिया, चीन का नाम नहीं लिया। यह भी नहीं बोले कि किसी देश ने पाकिस्तान की निंदा नहीं की। पहलगाम में जिसने हमला कराया, उसके (आसिम मुनीर के) साथ बैठकर ट्रंप लंच कर रहे हैं। और ये कह रहे हैं कि हमें बड़ी सफलता मिली है? कौन सी सफलता मिली है?"

ये भी पढ़ें- Malegaon Blast Verdict: 'मेरा पूरा जीवन बर्बाद हो गया...'; मालेगांव विस्फोट मामले में फैसले के समय कोर्ट में रो पड़ीं साध्वी प्रज्ञा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।