भारत

Dubai Air Show के दौरान IAF पायलट Namansh Syal की दर्दनाक मौत

Namansh Syal Death | दुबई एयर शो में भारत का फाइटर प्लेन तेजस 21 नवंबर को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुखद बात यह है कि पायलट विमान से निकलने में असफल रहा। इस हादसे में भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर नमांश स्याल की मौत हो गई। इस बीच कांगड़ा में उनके पैतृक गांव पटियाल कड़ में मातम पसरा है...उनके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है...इस दौरान सुनिए गांव में जब ये खबर लगी तो कैसा हाल हो गया था...