Pak PM Shehbaz Sharif: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 80वें सत्र में अपेन स्पीच में झूठ का पुलिंदा रखा। पाक पीएम ने कहा कि, मई में हमारे पूर्वी सीमा पर बिना वजह हमला हुआ। हम अपने बचाव में पूरी ताकत से लड़े और हमारी वायु सेना ने 7 भारतीय जेट विमानों को गिराया।’ वहीं भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री मुहम्मद शहबाज़ शरीफ के दावों को सख्ती से खारिज किया है। उन्होंने शरीफ के “पूर्वी मोर्चे से आक्रमण” वाले बयान को पूरी तरह बेबुनियाद बताया।
पाकिस्तानी पीएम ने खोला झूठा का पुलिंदा
भारत का यह कूटनीतिक जवाब पाकिस्तान की उस कोशिश को रोकने के लिए था, जिसमें वह सीमा पार आतंकवाद की जिम्मेदारी से बचते हुए खुद को पीड़ित दिखाने की कोशिश कर रहा था। बता दें कि पाकिस्तानी पीएम ने कहा कि, मई में हमारे पूर्वी सीमा पर बिना वजह हमला हुआ। हम दुश्मन को हारकर वापस भेज दिया। भारत ने इस मामले का फायदा उठाने की कोशिश की, लेकिन हमने कहा कि पहलगाम हमले की जांच हो।हम अपने बचाव में पूरी ताकत से लड़ रहे हैं, जो संयुक्त राष्ट्र के नियमों के मुताबिक सही है। हमारी वायु सेना ने 7 भारतीय जेट विमानों को गिराया।
भारत ने दावों को किया खारिज
भारत सरकार के सूत्रों ने पाकिस्तान के इन दावों को पूरी तरह खारिज कर दिया। उन्होंने बताया कि पहलगाम घटना और अन्य सीमा पर हुई घटनाओं की भारत ने खुद जांच की है, और नतीजों में साफ सामने आया कि सीमा पार से पाकिस्तान समर्थित आतंकी घुसपैठ और संघर्षविराम का उल्लंघन कर रहे थे। भारत ने कहा कि उसने अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का पूरा पालन किया है। साथ ही, सबूतों के आधार पर यह भी बताया कि पाकिस्तान में मौजूद आतंकी अक्सर नागरिक इलाकों से अपनी गतिविधियां चलाते हैं, जिससे वही लोग खतरे में पड़ते हैं।
भारत ने पाकिस्तानी दावे कि उसकी वायु सेना ने भारत के लड़ाकू विमानों को नष्ट किए, सिरे से खारिज कर कहा है कि, ये अनकंफर्म और झूठा बयान हैं। सरकार ने बताया कि भारतीय वायु सेना पूरी तरह तैयार और सशक्त है। भारत का कहना है कि पाकिस्तान बार-बार ऐसी कहानियां रचता है ताकि अपनी आंतरिक सुरक्षा विफलताओं और सीमा पार आतंकवाद के समर्थन से बचा जा सके। भारत बातचीत और शांतिपूर्ण समाधान का समर्थन करता है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अनुरोध करता है कि वह पाकिस्तान से उपजी आतंकवादी खतरे को पहचाने और उन्हें नष्ट करने के लिए कार्रवाई करे—न कि पाकिस्तान को पीड़ित बताने की कोशिशें स्वीकार करे।
पाक पीएम शहबाज ने आगे कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद के हर रूप की निंदा करता है। पिछले 20 सालों में पाकिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ते हुए 90,000 लोगों को खोया है। इनमें बच्चे, महिलाएं, बुज़ुर्ग, डॉक्टर और इंजीनियर जैसे आम नागरिक शामिल हैं। इसके साथ ही देश को 150 अरब डॉलर का आर्थिक नुकसान भी हुआ है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।