Get App

IndiGo Flight Cancel: क्यों थमी इंडिगो की उड़ान, धरती पर विमान, इन वजहों से फ्लाइट हो रही हैं कैंसिल!

IndiGo Flight Cancel: पिछले दो दिनों से इंडिगो के कामकाज की बदतर हालत देखते हुए DGCA ने इंडिगो से बातचीत करने के लिए आज 4 दिसंबर को मीटिंग बुलाई थी। 3 और 4 दिसंबर को मिलाकर इंडिगो की करीब 250 से 300 फ्लाइट्स कैंसिल हो चुकी हैं। इंडिगो के अधिकारी आज इस मीटिंग में DGCA के सामने इस संकट से निपटने का प्लान बता सकते हैं

Shubham Sharmaअपडेटेड Dec 04, 2025 पर 3:34 PM
IndiGo Flight Cancel: क्यों थमी इंडिगो की उड़ान, धरती पर विमान, इन वजहों से फ्लाइट हो रही हैं कैंसिल!
IndiGo Flight Cancel: इंडिगो के पायलट की शिफ्ट रोस्टर और शिड्यूल बहुत बेतरतीब ढंग से बनाए गए हैं (FILE PHOTO)

IndiGo Flight Cancellations: इंडिगो फिलहाल अपने सबसे बुरे ऑपरेशनल मुश्किल से जूझ रही है। देश भर में इंडिगो की फ्लाइट्स कैंसिल हो रही हैं। और इसकी वजह से पैसेंजर्स में निराशा, हताशा और गुस्सा है। इससे एक दिन पहले 3 दिसंबर को भी इंडिगो को करीब 100 फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी थी। दूसरे दिन 4 दिसंबर को भी इंडिगो ने 100 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द कर दी हैं। वैसे तो इंडिगो के मैनेजमेंट का दावा है कि अगले 48 घंटों में हालात सुधर जाएंगे। लेकिन पैसेंजर की मुश्किलों को देखते हुए एविएशन रेगुलेटर DGCA (डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन) ने आज दोपहर इंडिगो के अधिकारियों को तलब किया है।

एविएशन मिनिस्ट्री से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, इंडिगो के पायलट की शिफ्ट रोस्टर और शिड्यूल बहुत बेतरतीब ढंग से बनाए गए हैं। और उसकी वजह से ही एक साथ इतनी फ्लाइट्स कैंसिल करने की नौबत आई है। News18 के मुताबिक, सूत्रों ने ये तक कह दिया है कि इंडिगों में पूरी तरह मिसमैनेजमेंट फैला हुआ है। और इसके कामकाज का तरीका बेहद ही अनप्रोफेशनल है।

पिछले दो दिनों से इंडिगो के कामकाज की बदतर हालत देखते हुए DGCA ने इंडिगो से बातचीत करने के लिए आज 4 दिसंबर को मीटिंग बुलाई थी। 3 और 4 दिसंबर को मिलाकर इंडिगो की करीब 250 से 300 फ्लाइट्स कैंसिल हो चुकी हैं।

इंडिगो के अधिकारी आज इस मीटिंग में DGCA के सामने इस संकट से निपटने का प्लान बता सकते हैं। हालांकि, जब तक यह खबर लिखी गई थी तब तक इंडिगो के अधिकारी DGCA के दफ्तर पहुंच गए थे। हालांकि, रेगुलेटर और इंडिगो के मैनेजमेंट के बीच क्या बातचीत हुई इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई। वैसे इससे पहले गुरुवार को इंडिगो ने इस अव्यवस्था पर माफी मांगी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें