FM Sitharaman : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों की सराहना करते हुए कहा कि इससे अर्थव्यवस्था में उपभोग स्तर में सुधार होगा। नेटवर्क 18 को दिए गए एक खास इंटरव्यू में सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आठ महीने पहले ही जीएसटी में सुधार के लिए बातचीत शुरू कर दी थी। यहां हम आपके लिए उनके इंटरव्यू से लिए गए कुछ खास उद्धरण (quotes) पेश कर रहे हैं-
* जीएसटी सुधारों से देश के उपभोग स्तर में 100% बढ़त होगी।
* रेग्यूलेटरों को खुले विचारों वाला और नरम रुख अपनाना चाहिए, न कि माइक्रो मैनेजमेंट करना चाहिए।
* पेट्रोलियम और अल्कोहल जीएसटी के दायरे से बाहर रहेंगे।
* जीएसटी सुधारों से टैक्स कलेक्शन में उछाल आएगा।
* जीएसटी पर कांग्रेस का रुख हमेशा से असंगत रहा है।
* मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकती हूं कि सरकार का कैपेक्स कम नहीं होगा, यह बजट में निर्धारित टारगेट के अनुसार पूरा होगा। राजकोषीय घाटा भी कम होगा। यह मेरा अंतिम लक्ष्य है। इसका मैं इसका पालन करूंगी।
* बीमा कंपनियों को जीएसटी दरों में कटौती का फायदा उपभोक्ताओं तक पहुंचाना होगा।
* जीएसटी के दायरे में आने वाली 99 फीसदी वस्तुओं और सेवाओं पर अब या तो शून्य, 5% या 18% कर लगाया जा रहा है। केवल 1% सिन या विलासिता की वस्तुओं पर 40% कर है । हमने इस प्रणाली को विसंगतियों, संदेहों, दोहराव और तमाम समस्या से काफी हद तक मुक्त कर दिया है।
* ट्रंप के सहयोगी पीटर नवरू की ब्राह्मणों की मुनाफाखोरी वाली टिप्पणी पर वित्त मंत्री ने कहा कि किसी विदेशी सरकार के राष्ट्राध्यक्ष या अधिकारी द्वारा यह सब कहना एक असंगत बात है और वैश्विक कूटनीतिक जगत इस बात से हैरान है कि भारत के खिलाफ इस तरह की बातें कही जा रही हैं।
* चाहे वह रूसी तेल हो या कुछ और, हमें यह तय करना होगा कि कौन सा निर्णय हमारे लिए सबसे बेहतर है। इसलिए हम रूसी तेल की खरीदारी करते रहेंगे।
* ट्रंप के सहयोगी पीटर नवरू की ब्राह्मणों की मुनाफाखोरी वाली टिप्पणी पर वित्त मंत्री ने कहा कि किसी विदेशी सरकार के राष्ट्राध्यक्ष या अधिकारी द्वारा यह सब कहना एक असंगत बात है। हम अपनी जरुरत के हिसाब से फैसला करेंगे और रूस से तेल खरीदते रहेंगे। भारत के खिलाफ उपनिवेशवाद की भाषा नहीं चलेगी। भारत अपने सम्मान से समझौता नहीं करेगा। भारत के खिलाफ इस्तेमाल भाषा दुनिया देख रही है।