Trade Deal With America : अमेरिका के साथ नवंबर तक ट्रेड डील होने की उम्मीद, मिडिल क्लास को पहुंचेगा GST रेट कट का फायदा - वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल

Trade Deal With America : वाणिज्य मंत्री ने कहा कि अमेरिका के साथ नवंबर तक ट्रेड डील होने की उम्मीद है। जल्दी ही अमेरिका के साथ सब ठीक होगा। भविष्य में अमेरिका के साथ रिश्ता मजबूत ही होगा। भारत और अमेरिका के बीच रिश्तों के कई आयाम हैं। भारत और अमेरिका दो बड़ी डेमोक्रेसी हैं। जल्दी ही अमेरिका के साथ सब ठीक होगा

अपडेटेड Sep 05, 2025 पर 12:50 PM
Story continues below Advertisement
पीयूष गोयल ने कहा कि इंडस्ट्री ने GST में कटौती का फायदा कंज्यूमर को देने का वादा किया है। हमें इंडस्ट्री पर भरोसा करना चाहिए। मिडिल क्लास को GST दरें घटने से फायदा पहुंचेगा

वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने GST रिफॉर्म को इकोनॉमी के लिए बूस्टर बताया है। नेटवर्क18 के एडिटर इन चीफ राहुल जोशी के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि GST रिफॉर्म से निवेश बढ़ेगा और कंजम्पशन बूस्ट होगा। उन्होंने ये भी कहा कि GST रेट कट का फायदा मिडिल क्लास को पहुंचेगा। GST रिफॉर्म से डिमांड बढ़ेगी। कीमतें घटने से चीजें लोगों की पहुंच में आती हैं। डिमांड को बूस्ट मिलने से मैन्युफैक्चरिंग को भी बढ़ावा मिलेगा।

मिडिल क्लास को GST दरें घटने से होगा फायदा

उन्होंने आगे कहा कि इंडस्ट्री ने GST में कटौती का फायदा कंज्यूमर को देने का वादा किया है। हमें इंडस्ट्री पर भरोसा करना चाहिए। मिडिल क्लास को GST दरें घटने से फायदा पहुंचेगा। देशवासियों ने देश की सरकार पर भरोसा दिखाया है। इस भरोसे को बनाए रखना सरकार की जिम्मेदारी है।


अमेरिका के साथ नवंबर तक ट्रेड डील होने की उम्मीद

इस बातचीत में वाणिज्य मंत्री ने आगे कहा कि अमेरिका के साथ नवंबर तक ट्रेड डील होने की उम्मीद है। जल्दी ही अमेरिका के साथ सब ठीक होगा। भविष्य में अमेरिका के साथ रिश्ता मजबूत ही होगा। भारत और अमेरिका के बीच रिश्तों के कई आयाम हैं। भारत और अमेरिका दो बड़ी डेमोक्रेसी हैं। जल्दी ही अमेरिका के साथ सब ठीक होगा।

पीयूष गोयल ने आगे कहा कि दोनों देशों के बीच लंबे समय से दोस्ती चली आ रही है। भविष्य में अमेरिका के साथ रिश्ता मजबूत ही होगा। नवंबर तक चीजें सुलझने की उम्मीद है। इतिहास में छोटी बातें महत्व नहीं रखतीं।

पीयूष गोयल रुपये के प्रदर्शन को लेकर भी आश्वस्त

पीयूष गोयल रुपये के प्रदर्शन को लेकर भी आश्वस्त हैं। रुपये के अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंचने के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "चीजें जल्द ही सामान्य हो जाएंगी।"

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को कहा कि सरकार टैरिफ संबंधी मौजूदा संकट के बीच निर्यातकों के सामने खड़ी चुनौतियों से निपटने करने के लिए काम कर रही है। सौभाग्य से, इतने बड़े स्तर पर जीएसटी में कटौती का समय इससे बेहतर नहीं हो सकता था। इससे घरेलू मांग को बढ़ावा मिलेगा। इससे उन निर्यातकों को मदद मिलेगी जो टैरिफ के चलते अपने एक्सपोर्ट एक हिस्सा खो सकते हैं।

 

पीयूष गोयल ने जीएसटी घटने के फायदों के बारे में बताया, कहा-इससे नौकरियां बढ़ेंगी और इकोनॉमी को मजबूती मिलेगी

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 05, 2025 11:37 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।