भारत में आज से शुरू हुई iPhone 17 की बिक्री, दिल्ली-मुंबई में Apple स्टोर्स के बाहर उमड़ी भीड़

Apple ने आज यानी 19 सितंबर से अपने iPhone 17 सीरीज की बिक्री शुरू कर दी है। हर बार की तरह इस बार भी नए iPhone का क्रेज लोगों के बीच देखने को मिल रहा है। दिल्ली से लेकर मुंबई तक Apple के प्रमुख स्टोर्स के बाहर लंबी कतारें देखने को मिली।

अपडेटेड Sep 19, 2025 पर 9:20 AM
Story continues below Advertisement
भारत में आज से शुरू हुई iPhone 17 की बिक्री, दिल्ली-मुंबई में स्टोर्स के बाहर उमड़ी भीड़

Apple ने आज यानी 19 सितंबर से अपने iPhone 17 सीरीज की बिक्री शुरू कर दी है। हर बार की तरह इस बार भी नए iPhone का क्रेज लोगों के बीच देखने को मिल रहा है। दिल्ली से लेकर मुंबई तक Apple के प्रमुख स्टोर्स के बाहर लंबी कतारें देखने को मिली। क्योंकि टेक्नोलॉजी के शौकीन और फैन्स इस नई डिवाइस को खरीदने के लिए काफी समय से इंतजार कर रहे थे। बता दें कि iPhone 17 सीरीज को 9 सितंबर, 2025 को Apple के ‘Awe Dropping’ Event में लॉन्च किया गया था।

दिल्ली में फोन के लिए लोग रात 12 बजे से लगे लाइनों में

iPhone का नया सीरीज खरीदने के लिए हर बार क्रेज देखा जाता है। दिल्ली के साकेत के सेलेक्ट सिटी वॉक में भी लोग लंबी कतार में खड़े दिखे। साकेत में लोग iPhone 17 खरीदने के लिए आधी रात 12 बजे से कतार में खड़े हो गए। भीड़ को देखते हुए यहां सुरक्षा के इंतजाम भी किए गए हैं।


मुंबई से लेकर दिल्ली तक आईफोन का क्रेज

मुंबई के BKC में Apple स्टोर के बाहर लंबी कतारें देखी गईं हैं। मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित Apple शोरूम के बाहर भार तादाद में लोग लाइन में खड़े नजर आए। रिपोर्ट्स के अनुसार,  कुछ लोग 7 से 8 घंटे से इंतजार कर रहे थे, वहीं कई उपभोक्ताओं ने पहले से बुकिंग कर रखी थी।

BKC स्थित Apple स्टोर के सामने कतार में खड़े एक ग्राहक मनोज का कहना है कि मैं हर बार अहमदाबाद से आता हूं। मैं सुबह 5 बजे से इंतजार कर रहा हूं। वहीं, एक अन्य ग्राहक का कहना था कि iPhone 17 का ऑनलाइन रिव्यू बहुत अच्छा हैं। मुझे नहीं पता कि मुझे iPhone मिलेगा या नहीं। देखते हैं कि Apple का बुखार बढ़ता है या घटता है।

भारत में iPhone 17, 17 Pro, Pro Max और Air की कीमत क्या होगी?

iPhone 17 सीरीज की भारत में कीमतें:

iPhone 17:

स्टोरेज वेरिएंट कीमत (₹)
256GB 82,900
512GB 1,02,900

iPhone Air:

स्टोरेज वेरिएंट कीमत (₹)
256GB 1,19,900
512GB 1,39,900
1TB 1,59,900

​iPhone 17 Pro:

स्टोरेज वेरिएंट कीमत (₹)
256GB 1,34,900
512GB 1,54,900
1TB 1,74,900

​iPhone 17 Pro Max:

स्टोरेज वेरिएंट कीमत (₹)
256GB 1,49,900
512GB 1,69,900
1TB 1,89,900
2TB 2,29,900

हालांकि, iPhone 17 की शुरुआती कीमत iPhone 16 से अधिक है, टेक दिग्गज ने नए iPhones को 256GB बेस स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है, जो प्रभावी रूप से इसे iPhone 16 की तुलना में सस्ता बनाता है, जो 128GB बेस स्टोरेज के साथ शुरू हुआ था।

यह भी पढ़ें: iOS 26 में Liquid Glass से लेकर Live Translation तक, जानें सारे 26 नए फीचर्स

Ashwani Kumar Srivastava

Ashwani Kumar Srivastava

First Published: Sep 19, 2025 8:45 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।