जून की जगह मई में ही आ जाएगा मानसून, मौसम विभाग ने बता दी ये डेट

Monsoon Update: देश के ज्यादातर हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून से ही बारिश होती है। वर्ष भर में देश में होने वाली कुल बारिश का करीब 70-80 फीसदी हिस्सा जून से अगस्त में ही होता है।

अपडेटेड May 10, 2025 पर 3:47 PM
Story continues below Advertisement
इस साल समय से पहले केरल में आ सकता है मानसून

Monsoon Alert: देश में इस बार मानसून के जल्दी आने की संभावना है। मौसम विभाग(IMD) के मुताबिक इस साल 27 मई को मानसून केरल में दस्तक देगा। बता दें कि, आमतौर पर हर वर्ष मानसून एक जून को केरल के तट पर पहुंचता है लेकिन इस बार इसके पहले पहुंचने की संभावना है। यानि की लोगों को जल्द ही गर्मी से मिलने वाली है। यहां आपको बता दें कि, भारत में जून से अगस्त तक होने वाली वर्षा दक्षिण-पश्चिम मानसून से वहीं अक्टूबर से दिसंबर में होने वाली बारिश पश्चिमी विक्षोभ से होती है.

'8 जुलाई तक पूरे देश को कवर कर लेगा मानसून'

मौसम विभाग के जारी बयान के मुताबिक अगर मानसून 27 मई को केरल में प्रवेश करता है तो यह 8 जुलाई तक देशभर को कवर कर लेगा। वैसे यह सालों बाद होगा जब मानसून मई में ही भारत के मेनलैंड में प्रवेश कर रहा हो। इसके साथ ही IMD ने बताया कि अंडमान निकोबार द्वीप समूह में अगले सप्ताह से मानसूनी बारिश शुरू हो सकती है।

दक्षिण-पश्चिम मानसून में होती है 70-80 फीसदी बारिश

देश के ज्यादातर हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून में ही बारिश होती है। यह बारिश किसानों के लिए वरदान समान होती है जिससे कृषि पैदावार में वृद्धि होती है। वर्ष भर में देश में होने वाली कुल बारिश का करीब 70-80 फीसदी मानसून के मौसम जून से अगस्त में ही होता है। वहीं वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से कोरोमंडल तट जिसमें मुख्य रूप से तमिलनाडु शामिल है वहां अक्टूबर से दिसंबर के महीने में बारिश होती है।

Abhishek Gupta

Abhishek Gupta

First Published: May 10, 2025 2:40 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।