Operation Sindoor : तबाह हुए Lashkar-e-Taiba के आतंकी ठिकाने! | India Pakistan Tensions Operation Sindoor : पहलगाम में हुये आतंकी हमले में मारे गये पर्यटकों का बदला लेने के लिये भारतीय सशस्त्र बलों ने 07 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' को अंजाम दिया। भारतीय सशस्त्र बलों ने अपने कार्रवाई का निशाना आतंकवादियों के बुनियादी ढांचे को बनाया। भारत ने बिना नियंत्रण रेखा पार किये पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में कुल नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर 7 मई को रात 1:05 बजे से 1:30 बजे के बीच ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया। भारतीय बलों ने "ऑपरेशन सिंदूर" में संयुक्त राष्ट्र द्वारा नामित आतंकवादी समूहों जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े 9 ठिकानों को निशाना बनाया।