Delhi-Agra Expressway Accident: दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, आपस में टकराने से कई बसों में लगी आग, कई लोगों के मारे जाने की आशंका, 4 शव बरामद

Delhi-Agra Expressway Accident: मंगलवार को दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के बीच कई वाहनों की भिड़ंत के कारण कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और कई बसों में आग लग गई। पुलिस ने मीडिया को बताया कि यह घटना सुबह के समय हुई, जब घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी बहुत कम हो गई थी।

अपडेटेड Dec 16, 2025 पर 9:06 AM
Story continues below Advertisement
दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, आपस में टकराने से कई बसों में लगी आग, कई लोगों के मारे जाने की आशंका, 4 शव बरामद

Delhi-Agra Expressway Accident: मंगलवार को दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के बीच कई वाहनों की भिड़ंत के कारण कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और कई बसों में आग लग गई। पुलिस ने मीडिया को बताया कि यह घटना सुबह के समय हुई, जब घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी बहुत कम हो गई थी, जिससे एक्सप्रेसवे के व्यस्त मार्ग पर भारी दुर्घटना हुई।

पुलिस ने आगे बताया कि आपातकालीन सेवाओं के घटनास्थल पर पहुंचने तक कई बसें आग की लपटों में समा गई थी।


SP ने दी जानकारी

मथुरा ग्रामीण के SP सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि पहले तीन कारें आपस में टकराईं, जिसके बाद एक रोडवेज बस और 6 स्लीपर बसों समेत सात बसें उनसे टकरा गईं। उन्होंने बताया कि इस हादसे में सभी बसों में आग लग गई। फिलहाल, 11 दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग पर काबू पा लिया गया है।

SP ने आगे बताया कि अब तक चार शव बरामद किए जा चुके हैं। दमकल गाड़ियां, पुलिस दल और एम्बुलेंस तैनात कर दी गई हैं और प्रभावित क्षेत्र में यातायात रोक दिया गया है। फिलहाल, बचाव कार्य जारी है।

NCR एक्सप्रेसवे पर एक दिन पहले हुई थी दुर्घटना

दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुई यह भीषण दुर्घटना NCR के एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के कारण हुई कई दुर्घटनाओं के एक दिन बाद हुई है, जिनमें कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए।

पहली बड़ी दुर्घटना नूह जिले के रानियाला पाटकपुर गांव के पास हुई, जहां दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर दो ट्रकों सहित कम से कम 20 वाहन आपस में टकरा गए। इस दुर्घटना में अलवर के CISF इंस्पेक्टर हरीश कुमार (38) और जयपुर के खलील (45) की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए।

इसी एक्सप्रेसवे पर बनारसी गांव के पास सात से आठ वाहनों की एक और दुर्घटना की सूचना मिली, हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ। घासेड़ा गांव के पास दिल्ली-अलवर रोड पर एक अलग दुर्घटना में हरियाणा रोडवेज की एक बस और एक ट्रैक्टर शामिल थे, जिससे नुकसान हुआ लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ।

फरीदाबाद में, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर कैल गांव के पास एक फोर्ड एंडेवर ने एक खड़े ट्रक को टक्कर मार दी, जिससे जयपुर के दो लोगों की मौत हो गई। गाड़ी में सवार तीसरे व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर करीब 20 वाहनों की टक्कर हुई

पुलिस ने बताया कि NCR के दूसरी तरफ, नोएडा के अत्तई गांव के पास ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर करीब 20 वाहनों की दो चेन दुर्घटनाएं हुईं, जिसमें एक 24 वर्षीय ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई और 13 अन्य लोग घायल हुए।

घना कोहरा और कम विजिबिलिटी सभी दुर्घटनाओं के मुख्य कारण

NCR ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि घना कोहरा और शून्य के करीब विजिबिलिटी सभी दुर्घटनाओं में सामान्य कारण थे। उन्होंने वाहन चालकों से धीरे चलाने, लेन का पालन करने और कोहरे में एक्सप्रेसवे पर रुकने से बचने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें: Nitin Gadkari projects: चुनाव से पहले नागपुर को विकास की सौगात, नितिन गडकरी ने 2,980 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास-उद्घाटन

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।