Delhi pollution: गुरुवार को दिल्ली के बड़े हिस्से घने जहरीले धुएं की चादर में लिपटे रहे, जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई और निवासियों को असुविधा हुई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के Sameer app के आंकड़ों के अनुसार, आज सुबह 6:00 बजे तक दिल्ली का AQI 356 दर्ज किया गया, जो 'अत्यंत खराब' श्रेणी में आता है।
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के आसपास के इलाके भी घने धुएं की चपेट में थे, जहां का AQI 349 दर्ज किया गया। वहीं, नजफगढ़ में AQI थोड़ा कम 284 दर्ज किया गया, लेकिन यह क्षेत्र भी धुएं की चपेट में रहा।
आनंद विहार में AQI 415 के साथ सबसे अधिक दर्ज किया गया, जो इसे 'गंभीर' श्रेणी में रखता है। इसके बाद विवेक विहार (410), जहांगीरपुरी (405), रोहिणी (400), आईटीओ (399), मुंडका (398) और अशोक विहार (395) का स्थान रहा।
हवा की गुणवत्ता लगातार खराब होने के कारण वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने प्रदूषण पर काबू पाने के लिए दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के स्टेज-IV के सभी नियम लागू कर दिए हैं।
धुंध सिर्फ राजधानी तक सीमित नहीं रही। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भी घना कोहरा छाया रहा, जिससे वहां विजिबिलिटी काफी कम हो गई।
AQI को कुछ कैटेगरीज में बांटा गया है, जो इस प्रकार है: 0-50 'अच्छा', 51-100 'संतोषजनक', 101-200 'मध्यम', 201-300 'खराब', 301-400 'बहुत खराब' और 401-500 'गंभीर'।
गुरुवार सुबह घने कोहरे के कारण रेल सेवाएं बाधित रहीं, जिसके चलते अगले तीन घंटों में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर आने वाली कम से कम 22 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं।
सुबह 7 बजे तक कई लंबी दूरी की ट्रेनें काफी देरी से चल रही थीं। श्रमजीवी एक्सप्रेस 2 घंटे 48 मिनट लेट थी, जम्मू राजधानी 1 घंटे 33 मिनट देरी से चल रही थी, जबकि तमिलनाडु सुपरफास्ट ट्रेन एक घंटे से ज्यादा लेट थी। महाबोधि एक्सप्रेस, मालवा एक्सप्रेस और बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस चार घंटे से ज्यादा की देरी से चल रही थीं। इससे साफ है कि घने कोहरे और कम विजिबिलिटी का ट्रेनों की आवाजाही पर व्यापक असर पड़ा है।