Pithoragarh Accident : उत्तराखंड में मंगलवार शाम को एक बड़ा हादसा हुआ है। उत्तरखंड के पिथौरागढ़ में एक गाड़ी खाई में गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई है।वहीं इस हादसे में पांच लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल घटना स्थल पर राहत और बचाव का काम किया जा रहा है। मृतकों में पांच महिलाएं शामिल हैं।
भीषण हादसे में आठ लोगों की मौत
बता दें कि ये हादसा पिथौरागढ़ के मुवानी कस्बे में मंगलवार शाम को हुआ। पिथौरागढ़ के मुवानी कस्बे में सुनी पुल के पास 13 लोगों को ले जा रहा एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई। पिथौरागढ़ एसपी रेखा यादव ने हादसे के बाद आठ लोगों के मौत की पुष्टि की है। उन्होंने आगे बताया कि, पुलिस अधिकारी मौके पर पहुँच गए हैं और बचाव कार्य जारी है।
वहीं इस भीषण हादसे पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोक जताया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिला प्रशासन और राहत एवं बचाव दलों को बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों को समय पर उचित और निःशुल्क मेडिकल ड्रिटमेंट उपलब्ध कराने को कहा है।