Pithoragarh Accident: उत्तराखंड में बड़ा हादसा, खाई में गिरी गाड़ी, आठ लोगों की मौत...रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Pithoragarh Accident : ये हादसा पिथौरागढ़ के मुवानी कस्बे में मंगलवार शाम को हुआ। पिथौरागढ़ के मुवानी कस्बे में सुनी पुल के पास 13 लोगों को ले जा रहा एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई। पिथौरागढ़ एसपी रेखा यादव ने हादसे के बाद आठ लोगों के मौत की पुष्टि की है

अपडेटेड Jul 15, 2025 पर 8:10 PM
Story continues below Advertisement
उत्तराखंड में मंगलवार शाम को एक बड़ा हादसा हुआ है।

Pithoragarh Accident : उत्तराखंड में मंगलवार शाम को एक बड़ा हादसा हुआ है। उत्तरखंड के पिथौरागढ़ में एक गाड़ी खाई में गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई है।वहीं इस हादसे में पांच लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल घटना स्थल पर राहत और बचाव का काम किया जा रहा है। मृतकों में पांच महिलाएं शामिल हैं। 

भीषण हादसे में आठ लोगों की मौत 

बता दें कि ये हादसा पिथौरागढ़ के मुवानी कस्बे में मंगलवार शाम को हुआ। पिथौरागढ़ के मुवानी कस्बे में सुनी पुल के पास 13 लोगों को ले जा रहा एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई। पिथौरागढ़ एसपी रेखा यादव ने हादसे के बाद आठ लोगों के मौत की पुष्टि की है। उन्होंने आगे बताया कि, पुलिस अधिकारी मौके पर पहुँच गए हैं और बचाव कार्य जारी है।

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा मुवानी क्षेत्र के भंडारी गाँव के पास हुआ, जब वाहन मुवानी से बोक्टा जा रहा था। सोनी पुल के पास चालक ने वाहन पर से कंट्रोल खो दिया और वाहन 150 मीटर गहरी खाई में गिर गया।


मुख्यमंत्री ने जताया शोक

वहीं इस भीषण हादसे पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोक जताया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिला प्रशासन और राहत एवं बचाव दलों को बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों को समय पर उचित और निःशुल्क मेडिकल ड्रिटमेंट उपलब्ध कराने को कहा है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 15, 2025 7:24 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।