Credit Cards

भारत

मायावती ने Akhilesh Yadav पर जमकर बोला हमला!

Mayawati Lucknow Rally | राजधानी लखनऊ के कांशीराम स्मारक स्थल पर बसपा की महारैली को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला है उन्होंने कहा- सत्ता में रहते हुए इन्हें कभी पीडीए की याद नहीं आई। सरकार में कांशीराम स्मारक स्थल से होने वाली कमाई को दबा लिया गया था। यह समाजवादी पार्टी का दोहरा चरित्र है। मायावती ने कहा कि समाजवादी पार्टी के दोगलेपन रैवये से सावधान रहने की जरूरत है।