Milk Price Hike: मदर डेयरी ने दिया महंगाई का झटका, दूध के दाम में इजाफा...अब इतना हुआ भाव

Milk Price Hike : जानकारी के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में टोंड दूध (बल्क वेंड) की कीमत 54 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 56 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है। फुल क्रीम दूध (पाउच) की कीमत 68 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 69 रुपये प्रति लीटर होगी

अपडेटेड Apr 29, 2025 पर 10:34 PM
Story continues below Advertisement
मदर डेयरी ने 30 अप्रैल से दूध के दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं।

Milk Price Hike: महंगाई के इस दौर में लोगों के जेब पर और एक मार पड़ने जा रही है। मदर डेयरी ने दूध के कीमत में इजाफा किया है। कंपनी ने 30 अप्रैल से दूध के दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। अब दिल्ली-एनसीआर में टोंड दूध (बल्क वेंड) की कीमत 54 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 56 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है। वहीं, फुल क्रीम दूध (पाउच) की कीमत 68 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 69 रुपये प्रति लीटर होगी। अब ग्राहकों को 2 रुपये प्रति लीटर मौजूदा रेट से एक्स्ट्रा देने पड़ेंगें।

कल से लागू होंगी बढ़ी हुई कीमतें 

मदर डेयरी ने जानकारी दी है कि, बढ़ी हुई कीमतें 30 अप्रैल 2025 से लागू होंगी। कंपनी के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि यह फैसला दूध की खरीद लागत में हुई भारी बढ़ोतरी के कारण लिया गया है, जो पिछले कुछ महीनों में 4 से 5 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ चुकी है। अधिकारी ने बताया कि, गर्मियों की शुरुआत और गर्म हवाओं (लू) की वजह से दूध उत्पादन पर असर पड़ा है, जिससे खरीद कीमतें बढ़ी हैं। मदर डेयरी रोज़ाना दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में अपने आउटलेट्स, सामान्य दुकानों और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के ज़रिए करीब 35 लाख लीटर दूध बेचती है।


कंपनी ने कही ये बात

कंपनी ने कहा है कि, वह अपने किसानों की आमदनी बनाए रखते हुए उपभोक्ताओं को अच्छी गुणवत्ता का दूध उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। अधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि कीमतों में की गई यह बढ़ोतरी लागत में हुई पूरी बढ़त को नहीं दर्शाती, बल्कि इसका सिर्फ एक हिस्सा है, जिससे किसानों और ग्राहकों के हितों का संतुलन बनाए रखा जा सके।

नई कीमतें इस प्रकार हैं:

  • टोंड दूध (बल्क वेंड): 54 रुपये से बढ़ाकर 56 रुपये प्रति लीटर
  • फुल क्रीम दूध (पाउच): 68 रुपये से बढ़ाकर 69 रुपये प्रति लीटर
  • टोंड दूध (पाउच): 56 रुपये से बढ़ाकर 57 रुपये प्रति लीटर
  • डबल-टोंड दूध: 49 रुपये से बढ़ाकर 51 रुपये प्रति लीटर
  • गाय का दूध: 57 रुपये से बढ़ाकर 59 रुपये प्रति लीटर

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 29, 2025 10:11 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।