Milk Price Hike: महंगाई के इस दौर में लोगों के जेब पर और एक मार पड़ने जा रही है। मदर डेयरी ने दूध के कीमत में इजाफा किया है। कंपनी ने 30 अप्रैल से दूध के दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। अब दिल्ली-एनसीआर में टोंड दूध (बल्क वेंड) की कीमत 54 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 56 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है। वहीं, फुल क्रीम दूध (पाउच) की कीमत 68 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 69 रुपये प्रति लीटर होगी। अब ग्राहकों को 2 रुपये प्रति लीटर मौजूदा रेट से एक्स्ट्रा देने पड़ेंगें।
कल से लागू होंगी बढ़ी हुई कीमतें
मदर डेयरी ने जानकारी दी है कि, बढ़ी हुई कीमतें 30 अप्रैल 2025 से लागू होंगी। कंपनी के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि यह फैसला दूध की खरीद लागत में हुई भारी बढ़ोतरी के कारण लिया गया है, जो पिछले कुछ महीनों में 4 से 5 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ चुकी है। अधिकारी ने बताया कि, गर्मियों की शुरुआत और गर्म हवाओं (लू) की वजह से दूध उत्पादन पर असर पड़ा है, जिससे खरीद कीमतें बढ़ी हैं। मदर डेयरी रोज़ाना दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में अपने आउटलेट्स, सामान्य दुकानों और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के ज़रिए करीब 35 लाख लीटर दूध बेचती है।
कंपनी ने कहा है कि, वह अपने किसानों की आमदनी बनाए रखते हुए उपभोक्ताओं को अच्छी गुणवत्ता का दूध उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। अधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि कीमतों में की गई यह बढ़ोतरी लागत में हुई पूरी बढ़त को नहीं दर्शाती, बल्कि इसका सिर्फ एक हिस्सा है, जिससे किसानों और ग्राहकों के हितों का संतुलन बनाए रखा जा सके।