Pahalgam Attack: कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के पीड़ितों के समर्थन में भारत की प्रमुख वित्तीय संस्थाएं और उद्योग समूह आगे आए हैं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने आतंकी हमले में मारे गए नागरिकों के परिजनों को ₹1 करोड़ की सहायता राशि देने की घोषणा की है।
NSE के प्रबंध निदेशक और सीईओ आशीष चौहान ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर इस सहायता की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, 'हम 22 अप्रैल 2025 को कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले से बेहद दुखी हैं, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान गई। NSE इस मुश्किल समय में पीड़ितों के परिवारों के साथ खड़ा है और उन्हें ₹1 करोड़ की सहायता प्रदान करेगा।”
मुकेश अंबानी ने मुफ्त इलाज देने का किया ऐलान
इस आतंकी हमले की देश और देशभर में व्यापक निंदा हो रही है। कई कॉरपोरेट संस्थान इस संकट की घड़ी में योगदान देने के लिए आगे आए हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने भी बुधवार को ऐलान किया कि मुंबई स्थित रिलायंस फाउंडेशन सर एचएन अस्पताल में हमले में घायल सभी लोगों का इलाज निःशुल्क किया जाएगा।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने एक आधिकारिक बयान में कहा, 'मैं और रिलायंस परिवार पहलगाम में हुए इस बर्बर आतंकी हमले की निंदा करते हैं। हम मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हैं और घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करते हैं।”
उन्होंने अपने बयान में आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए कहा, “आतंकवाद मानवता का दुश्मन है। इसे किसी भी रूप में समर्थन नहीं मिलना चाहिए। हम प्रधानमंत्री, भारत सरकार और पूरे देश के साथ आतंकवाद के खिलाफ इस निर्णायक लड़ाई में एकजुट हैं।”
22 अप्रैल को हुए इस हमले में कम से कम 26 लोगों की जान गई थी और दर्जनों घायल हुए थे। घटना के बाद से देशभर में शोक और आक्रोश का माहौल है। इस आतंकी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के खिलाफ तनाव भी काफी ज्यादा बढ़ गया है।