Pakistani YouTube Channel Blocked: भारत सरकार ने इन पाकिस्तानी YouTube चैनलों पर लगाया बैन, शोएब अख्तर का चैनल भी शामिल

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ एक और कदम उठाते हुए भारत सरकार ने पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर के यूट्यूब चैनल पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। इसके अलावा डॉन न्यूज, एआरवाई न्यूज, समा टीवी और जियो न्यूज सहित कई न्यूज चैनलों की भारत में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग पर भी बैन लगा दिया गया है

अपडेटेड Apr 28, 2025 पर 10:56 AM
Story continues below Advertisement
Pahalgam Terror Attack: भारत सरकार ने पाकिस्तान में पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर के यूट्यूब चैनल पर भी प्रतिबंध लगा दिया है

Pahalgam Terror Attack: कश्मीर में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद बड़ी कार्रवाई करते हुए केंद्र सरकार ने दर्जनों पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को भारत मे बैन कर दिया है। ये चैनल भारत और भारतीय सेना के खिलाफ उकसाने वाले और गलत जानकारी वाले वीडियो फैला रहे थे। न्यूज 18 की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ एक और कदम उठाते हुए भारत सरकार ने पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर के यूट्यूब चैनल पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।

डॉन न्यूज, एआरवाई न्यूज, समा टीवी और जियो न्यूज सहित कई न्यूज चैनलों की भारत में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। भारत सरकार ने गृह मंत्रालय की सिफारिश के बाद इन पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल को ब्लॉक किया है। एक अधिकारी ने कहा कि भारत के खिलाफ भड़काऊ, सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री और गलत सूचना प्रसारित करने के कारण पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल ब्लॉक किए गए हैं।

गृह मंत्रालय ने की थी सिफारिश


पाकिस्तान के खिलाफ यह ताजा कदम गृह मंत्रालय की सिफारिशों पर उठाया गया है। इसमें कहा गया है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल भारत, उसकी सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील कंटेंट, झूठे और भ्रामक बयान और गलत सूचना प्रसारित कर रहे थे।

यह उन गैर-सैन्य कार्रवाइयों की सीरीज का हिस्सा है जो सरकार ने 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ की हैं। इसमें 26 लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हो गए थे। इन प्रतिबंधित YouTube चैनलों को अब भारतीय नहीं देख पाएंगे।

22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन मीडो में आतंकी हमला हुआ था। इस दौरान आतंकवादियों ने पर्यटकों पर गोलीबारी की, जिसमें 25 भारतीय नागरिक और एक नेपाली नागरिक मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। इसके बाद, भारत सरकार ने कई कूटनीतिक उपायों की घोषणा की।

इसमें सिंधु जल संधि को निलंबित करना, अटारी चेक पोस्ट को बंद करना, पाकिस्तानी नागरिकों के लिए सार्क वीजा छूट योजना को निलंबित करना और दोनों देशों में राजनयिक कर्मचारियों को कम करना शामिल है। ये कदम पाकिस्तान के खिलाफ एक मजबूत कूटनीतिक रुख को उजागर करते हैं।

ये भी पढ़ें- Pakistan Ceasefire Violation: पाकिस्तान ने लगातार चौथी रात LoC पर सीजफायर का किया उल्लंघन, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

बैन किए चैनलों की लिस्ट

Sawera Pasha (@SaweraPasha1)

CBA – Arsalan Naseer (@arsalancba)

Rizwan Haider (@RizwanHaider1)

Wasay Habib (@WasayHabib)

Tanveer Says (@TanveerSays)

Aap ka Mohsin Ali (@AapkaMohsinAli)

Basit Ali (@BasitAliShow)

Shoaib Akhtar (@ShoaibAkhtar100mph)

Muhammad Furqan Bhatti (@Furqan.Bhatti)

BBN SPORTS (@BBNSPORT)

Sana Amjad (@SanaAmjad)

Arzoo Kazmi (@ArzuKazmi)

Caught Behind (@CaughtBehindShow)

Sports Central by DRM (@SportsCentralOfficial)

A Sports (@ASportspk)

Hasna Mana Hai (@GeoHasnaManaHa)

How Does It Work Podcast (@hdiwpodcast)

ARY News (@ArynewsTvofficial)

Dawn News (@dawnnewspakistan)

BOL News (@BOLNewsofficial)

SAMAA TV (@Samaatv)

Samaa Sports (@SamaaSports)

Geo News (@geonews)

GEO SUPER (@GeoSuper)

Syed Muzammil Official (@syedmuzammilofficial7067)

Muzammil Speaks (@muzammilspeaks)

The Pakistan Reference (@ThePakistanExperience)

Raftar Sports (@raftarsports)

Uzair Cricket (@UzairCricket786)

Raftar (@raftartv)

Raftar Now (@RaftarNow)

GNN (@gnnhdofficial)

Umar Cheema Exclusive (@UmarCheemaExclusive)

Asma Shirazi (@AsmaShiraziofficial)

Muneeb Farooq (@muneebfarooqofficial)

SUNO News HD (@SUNONewsHD)

Razi Naama (@razinaama)

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

First Published: Apr 28, 2025 10:47 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।