#PahalgamTerroristAttack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले में मारे गए कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी का पार्थिव शरीर घर लाया गया है। उनके पिता संजय द्विवेदी ने बताया कि शुभम अपनी पत्नी और साली के साथ 'मिनी स्विटजरलैंड' के पास एक रेस्टोरेंट में रुके थे, तभी उन पर हमला हुआ। आतंकियों ने शुभम के सिर में गोली मारने से पहले उनका धर्म पूछा। उनकी पत्नी को इसलिए छोड़ दिया गया ताकि वह घटना के बारे में "मोदी को बता सकें"। परिवार ने अपनी मांगों को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है।