ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव हाई लेवल पर है। सीमा पर सीजफायर लागू होने के बाद भी पाकिस्तान अपने हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तानी सेना ने 26 और 27 अक्टूबर की दरमियानी रात को नियंत्रण रेखा (LoC) पर सीजफायर का उल्लंघन किया। पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के लीपा वैली में भारतीय पोस्ट पर मोर्टार दागे, जिसका जवाब भारतीय सेना ने दिया।
PAK सेना ने सीमा पर तोड़ा सीजफायर
पाकिस्तानी सेना ने इस हफ्ते की शुरुआत में जम्मू-कश्मीर की लीपा घाटी में एलओसी (LoC) पर सीज़फायर का उल्लंघन किया और भारतीय चौकियों पर फायरिंग की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 26 और 27 अक्टूबर की रात को पाकिस्तान ने छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार से गोले दागे, जिससे सीमा पर तनाव बढ़ गया।
सूत्रों के मुताबिक, भारतीय सेना ने पाकिस्तान की बिना उकसावे वाली फायरिंग का सख्त जवाब दिया। बता दें कि 10 मई से एलओसी (LoC) पर शांति बनी हुई थी, जब तीन दिनों की झड़पों के बाद पाकिस्तान ने भारत से सीज़फायर की पहल की थी।
अगस्त में ऐसी रिपोर्टें सामने आई थीं कि पाकिस्तान ने पुंछ इलाके में फायरिंग कर सीजफायर तोड़ा, हालांकि भारतीय सेना ने इन खबरों को गलत बताया। सेना ने अपने बयान में कहा, “पुंछ इलाके में सीजफायर उल्लंघन से जुड़ी कुछ मीडिया और सोशल मीडिया रिपोर्टें आई हैं, लेकिन लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर ऐसा कोई उल्लंघन नहीं हुआ है।” वहीं, लीपा घाटी, जो समुद्र तल से करीब 9 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है और काज़ीनाग झरने के पास से गुजरती है, घुसपैठ की कोशिशों के लिए लंबे समय से एक संवेदनशील इलाका मानी जाती है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।