विवादों के बीच ज्योति सिंह का करवा चौथ वीडियो वायरल, पवन सिंह की आवाज में बजा दर्दभरा गाना
Jyoti Singh: भोजपुरी स्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच चल रहा विवाद एक बार फिर सुर्खियों में है। करवा चौथ पर ज्योति ने अकेले पूजा करते हुए वीडियो शेयर किया, वहीं बाद में प्रशांत किशोर से मुलाकात कर न्याय की बात कही। इस विवाद ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है
Jyoti Singh: करवा चौथ के अगले दिन, ज्योति सिंह ने जनसुराज प्रमुख प्रशांत किशोर से मुलाकात की।
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच चल रहा विवाद एक बार फिर सुर्खियों में है। करवा चौथ के मौके पर ज्योति ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे अकेले पूजा करती नजर आईं। लाल जोड़े में सजी-संवरी ज्योति ने पूरे विधि-विधान से करवा चौथ का व्रत रखा और चांद देखने के बाद खुद ही जल ग्रहण कर व्रत तोड़ा। वीडियो के बैकग्राउंड में पवन सिंह की ही आवाज में एक भावुक भोजपुरी गाना बज रहा था— “पल-पल पहाड़ नियन लागे समइया, जियरा रहेला ए पिया तोहरा बिना हमर जिंदगी उदास...”। कैप्शन में उन्होंने लिखा— “पत्नी होने के नाते अपना कर्तव्य निभाती रहूंगी, पर भगवान से यही दुआ है कि मेरी जैसी अभागन कोई और न बने।”
विवादों के बीच भी निभाया ‘पत्नी धर्म’
पवन सिंह से चल रहे मतभेदों के बावजूद ज्योति सिंह ने करवा चौथ पर अपने नाम के साथ पति का नाम लिखते हुए शुभकामनाएं दीं। सुबह पोस्ट की गई तस्वीर में वे हाथ जोड़कर खड़ी दिखीं और लिखा— “सभी माताओं एवं बहनों को करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं।” इस तस्वीर में भी उनके नाम के बाद ‘पवन सिंह’ लिखा गया था, जो ये दिखाता है कि विवादों के बावजूद उन्होंने पत्नी का धर्म निभाया।
करवा चौथ के अगले दिन, ज्योति सिंह ने जनसुराज प्रमुख प्रशांत किशोर से मुलाकात की। दोनों के बीच जनसुराज के ऑफिस में करीब 20 मिनट तक बातचीत हुई। मुलाकात के बाद ज्योति ने कहा— “मैं यहां टिकट या चुनाव की बात करने नहीं आई हूं। मैं उन महिलाओं की आवाज बनना चाहती हूं जिनके साथ अन्याय हो रहा है। मैं चाहती हूं, जो मेरे साथ हुआ वो किसी और के साथ ना हो।”
प्रशांत किशोर ने भी कहा कि ज्योति किसी राजनीतिक मकसद से नहीं, बल्कि एक पीड़ित महिला के रूप में आई थीं। उन्होंने कहा, “पवन सिंह हमारे मित्र हैं, ये उनका पारिवारिक मामला है, लेकिन ज्योति की बातें हमने ध्यान से सुनी हैं।”
पवन सिंह और ज्योति के बीच हुआ था लखनऊ में हंगामा
5 अक्टूबर को ज्योति सिंह पवन सिंह के लखनऊ वाले फ्लैट पर मिलने पहुंचीं। दोनों की मुलाकात करीब डेढ़ घंटे तक चली, जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। पुलिस के पहुंचने पर ज्योति ने लाइव वीडियो बनाकर रोते हुए कहा— “अब इस घर से मेरी लाश ही निकलेगी, मैं बहुत परेशान हूं।”
इसके पहले 3 अक्टूबर को उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था कि वे लखनऊ में पवन सिंह से मिलने आ रही हैं।
ज्योति के गंभीर आरोप
ज्योति सिंह ने अपने पति पर दो बड़े आरोप लगाए। पहला – चुनाव के दौरान दूसरी महिला के साथ रिश्ते का। उन्होंने कहा कि पवन सिंह ने उन्हें प्रचार के लिए इस्तेमाल किया और उसी समय दूसरी महिला के साथ होटल में रहते थे।
दूसरा – उन्होंने कहा कि उन्हें उनके ही घर में डिटेन किया गया और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।
पवन सिंह का जवाब
इस पूरे मामले में पवन सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा कि वे जनता के प्रति जवाबदेह हैं और परिवार की बातें सार्वजनिक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा, “ज्योति जी से मेरी मुलाकात हुई थी, पर उनका मकसद चुनाव लड़ने का था। पुलिस तो वहां पहले से थी ताकि कोई अनहोनी ना हो।”
बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस में पवन सिंह ने ज्योति पर तंज कसते हुए कहा, “अगर अपनापन दिखाना था तो चुनाव से पहले दिखातीं, चुनाव के वक्त क्यों नहीं? विधायक बनने के लिए कोई इतना गिर सकता है?”
वकील का दावा
ज्योति सिंह के वकील विष्णुधर पांडेय का कहना है कि लोकसभा चुनाव के दौरान पवन सिंह ने झूठ बोलकर ज्योति को अपने साथ रखा और दिखावे के लिए उनकी मांग में सिंदूर भरा। अब पवन सिंह तलाक के केस को खत्म करवाना चाहते हैं।
इस पूरे मामले ने भोजपुरी इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है — जहां एक तरफ पवन सिंह अपनी छवि बचाने की कोशिश में हैं, वहीं ज्योति सिंह अब खुद को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ रही हैं।