PM मोदी ने ग्रेटर नोएडा में इंटरनेशनल ट्रेड शो का किया उद्घाटन, राजस्थान को देंगे ₹1.22 लाख करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत को अब किसी पर निर्भर रहना मंजूर नहीं है, बल्कि वह आत्मनिर्भरता के रास्ते पर आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा, 'वैश्विक चुनौतियों और अनिश्चितताओं के बावजूद, भारत की विकास दर आकर्षक है। कोई भी व्यवधान हमें रोक नहीं सकता'

अपडेटेड Sep 25, 2025 पर 11:51 AM
Story continues below Advertisement
PM मोदी ने कहा दूसरों पर निर्भर रहना सबसे बड़ी लाचारी है। कोई भी देश जितना ज्यादा दूसरों पर निर्भर रहेगा, उसका विकास उतना ही बाधित रहेगा

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 25 सितंबर को उत्तर प्रदेश और राजस्थान के दौरे पर हैं। दिन की शुरुआत में वह ग्रेटर नोएडा में एक बड़े ट्रेड शो का उद्घाटन किया और इसके बाद राजस्थान में ₹1.22 लाख करोड़ से अधिक की कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। यह दौरा आर्थिक विकास और बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने पर केंद्रित है।

ग्रेटर नोएडा में इंटरनेशनल ट्रेड शो का किया उद्घाटन


प्रधानमंत्री आज सुबह गौतम बुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा में उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 (UPITS-2025) का उद्घाटन किया। यह ट्रेड शो 25 से 29 सितंबर तक चलेगा, जिसका मुख्य विषय 'अल्टीमेट सोर्सिंग बिगिन्स हियर' है। इस शो में उत्तर प्रदेश की विविध कला परंपराओं, आधुनिक उद्योगों, MSMEs और उभरते उद्यमियों को एक ही मंच पर प्रदर्शित किया जाएगा। खास बात यह है कि इस आयोजन में रूस एक भागीदार देश के रूप में हिस्सा ले रहा है, जिससे द्विपक्षीय व्यापार और सहयोग के नए रास्ते खुलेंगे। इस शो में 2,400 से अधिक प्रदर्शक और लाखों आगंतुक शामिल होंगे।

इस कार्यक्रम का एक प्रमुख आकर्षण 'एक जिला एक उत्पाद' (ODOP) पवेलियन होगा, जिसमें हर जिले के विशेष उत्पादों के लिए 343 स्टॉल होंगे। भदोही के कालीन से लेकर फिरोजाबाद के कांच के काम और मुरादाबाद के धातु के बर्तनों तक, ये उत्पाद यूपी की कारीगरी को विश्व स्तर पर प्रदर्शित करेंगे।

राजस्थान में ₹1.22 लाख करोड़ की परियोजनाओं की शुरुआत

ग्रेटर नोएडा के बाद प्रधानमंत्री दोपहर करीब 1:45 बजे राजस्थान के बांसवाड़ा पहुंचेंगे। यहां, वह केंद्र और राज्य सरकार की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे, जिनकी कुल लागत ₹1,22,100 करोड़ से अधिक है।

परमाणु ऊर्जा परियोजना: पीएम करीब ₹42,000 करोड़ की लागत से बनने वाली माही बांसवाड़ा राजस्थान परमाणु ऊर्जा परियोजना (4X700 मेगावाट) की आधारशिला रखेंगे।

ग्रीन एनर्जी: वह राजस्थान में लगभग ₹19,210 करोड़ की सौर ऊर्जा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

पीएम-कुसुम योजना: प्रधानमंत्री राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और कर्नाटक राज्यों में 3,517 मेगावाट की फीडर लेवल सौर परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिनकी लागत ₹16,050 करोड़ से अधिक है।

सड़क और कनेक्टिविटी: वह भरतपुर शहर में फ्लाईओवर, बनास नदी पर एक पुल और 116 अटल प्रगति पथ परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इसके अलावा, वह बाड़मेर, अजमेर और डूंगरपुर जिलों में ₹2,630 करोड़ से अधिक की कई सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे।

तीन नई ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी

प्रधानमंत्री राजस्थान और अन्य उत्तरी राज्यों के बीच कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए तीन नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इनमें बीकानेर और दिल्ली कैंट के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस, जोधपुर और दिल्ली कैंट के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस और उदयपुर सिटी-चंडीगढ़ एक्सप्रेस शामिल हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री पीएम-कुसुम योजना के लाभार्थियों से भी बातचीत करेंगे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।