भारत

'यह न्याय का नया स्वरूप है, यह ऑपरेशन सिंदूर है' I Rajasthan

#PMModi: बीकानेर के देशनोक में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "यह शोध-प्रतिशोध का खेल नहीं, यह न्याय का नया स्वरूप है, यह ऑपरेशन सिंदूर है। यह सिर्फ आक्रोश नहीं है, यह समर्थ भारत का रौद्र रूप है, यह भारत का नया स्वरूप है। पहले घर में घुसकर किया था वार, अब सीधा सीने पर किया प्रहार है।"