PM Modi 75th Birthday: पीएम मोदी का 75वां जन्मदिन आज, पूरे देश में जश्न का माहौल, राष्ट्र को समर्पित करेंगे कई योजनाएं
PM Modi 75th Birthday: आज के मौके पर पीएम मोदी खुद राष्ट्र को कई बड़े तोहफे देंगे, वहीं दूसरी ओर पूरे देश में उनके समर्थक खास अंदाज में जश्न मना रहे हैं। पीएम मोदी आज मध्य प्रदेश के धार जिले का दौरा करेंगे। यहां वह ‘स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार’ और ‘8वें राष्ट्रीय पोषण माह’ अभियान की शुरुआत करेंगे
पीएम मोदी आज मध्य प्रदेश के धार जिले का दौरा करेंगे
PM Modi 75th Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 75वां जन्मदिन है। इस खास दिन को देश भर में भव्य आयोजनों और नई योजनाओं के शुभारंभ के साथ मनाया जा रहा है। केंद्र सरकार, भारतीय जनता पार्टी और भाजपा शासित राज्य सरकारों ने मिलकर कई बड़ी परियोजनाओं की शुरुआत करने की तैयारी की है। आज के मौके पर पीएम मोदी खुद राष्ट्र को कई बड़े तोहफे देंगे, वहीं दूसरी ओर पूरे देश में उनके समर्थक खास अंदाज में जश्न मना रहे हैं।
पीएम मोदी मध्य प्रदेश में नई योजनाओं की करेंगे शुरुआत
पीएम मोदी आज मध्य प्रदेश के धार जिले का दौरा करेंगे। यहां वह ‘स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार’ और ‘8वें राष्ट्रीय पोषण माह’ अभियान की शुरुआत करेंगे। ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’ के तहत पीएम मोदी 75,000 हेल्थ कैंप्स की शुरुआत करेंगे, जो 2 अक्टूबर तक चलेंगे। इसके अलावा, धार में 2,158 एकड़ में फैले पीएम मित्रा टेक्सटाइल पार्क का भूमि पूजन भी होगा, जिसे विश्वस्तरीय कपड़ा निर्माण केंद्र बनाया जाएगा।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पीएम मोदी को दी शुभकामनाएं
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। अपने असाधारण नेतृत्व के माध्यम से कड़ी मेहनत का उत्कृष्ट उदाहरण पेश करके, आपने देश में बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करने की संस्कृति को स्थापित किया है। आज वैश्विक समुदाय भी आपके मार्गदर्शन में अपना विश्वास व्यक्त कर रहा है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि आप हमेशा स्वस्थ और प्रसन्न रहें, और अपने अनूठे नेतृत्व से राष्ट्र को प्रगति की नई ऊंचाइयों तक ले जाते रहें।'
President Droupadi Murmu tweets, "Heartfelt birthday greetings and best wishes to Prime Minister Narendra Modi. By exemplifying the pinnacle of hard work through your extraordinary leadership, you have instilled a culture of achieving great goals in the country. Today, the global… pic.twitter.com/wUHpZyvHZQ
'पीएम मोदी ने अपना पूरा जीवन देश की सेवा के लिए समर्पित कर दिया है'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपना पूरा जीवन देश की सेवा के लिए समर्पित कर दिया है और उनके दामन पर कोई दाग नहीं है। पीयूष गोयल ने आगे कहा, 'उन्होंने हमेशा यह सुनिश्चित करने के लिए काम किया है कि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देश के प्रत्येक नागरिक तक पहुंचे।' उन्होंने पीएम मोदी के 50 वर्षों के सेवाकाल का जिक्र किया और बताया कि वह एक बहुत लोकप्रिय और निर्णायक नेता हैं, जिन्हें 27 अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं।
#WATCH | Delhi | On the occasion of PM Narendra Modi's 75th birthday, Union Minister Piyush Goyal says, "The Prime Minister spent his life dedicated to the nation's service without a spot. I bestow my best wishes and pray that God give him a long and healthy life... He has always… pic.twitter.com/PEPLdyJZTB — ANI (@ANI) September 17, 2025
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दी शुभकामनाएं
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पीएम मोदी को शुभकामनाएं देते हुए कहा, 'मैं पूरे देश की ओर से, खासकर ओडिशा के लोगों की ओर से भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना करता हूं कि पीएम मोदी की लंबी उम्र हो। उनके नेतृत्व में भारत की गरिमा और सम्मान वैश्विक मंच पर बढ़ा है। मैं उन्हें अपनी शुभकामनाएं देता हूं।'
#WATCH | Angul | On the occasion of PM Narendra Modi's 75th birthday, Union Minister Dharmendra Pradhan says, "I pray to Lord Jagannath on behalf of the entire country, especially people of Odisha that the PM Modi had a long life. India's dignity and respect have increased on the… pic.twitter.com/ijrjBGpnGA — ANI (@ANI) September 17, 2025
सूरत में बना पीएम मोदी का सबसे बड़ा पोस्टर
गुजरात के सूरत में लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर सबसे बड़ा तिरंगा फहराया और विशेष कपड़े से बना एक विशाल पोस्टर बनाया। पोस्टर और तिरंगा बनाने वाले प्रवीण गुप्ता ने कहा, 'यह तिरंगा और पीएम मोदी का पोस्टर उनके 'हर घर तिरंगा' अभियान को समर्पित है। 20 लोगों की एक टीम ने इस पोस्टर को 15 से 20 दिन में तैयार किया। हम सूरत और पूरे देश की ओर से पीएम मोदी को दिल से बधाई और शुभकामनाएं देते हैं।'
#WATCH | Surat, Gujarat | On the occasion of 75th birthday of Prime Minister Narendra Modi, people waved the biggest tricolor and made a huge poster of Prime Minister with a special fabric Tricolor and poster maker Praveen Gupta says, "the Tiranga along with PM Modi's poster is… pic.twitter.com/EuWaxDPgSC — ANI (@ANI) September 16, 2025
पुरी में सुदर्शन पटनायक ने रेत से बनाई पीएम मोदी की प्रतिकृति
ओडिशा के पुरी में रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने कहा, 'पूरी दुनिया देख रही है कि भारत कैसे प्रगति कर रहा है। हम प्रधानमंत्री मोदी को देश को आगे ले जाने के लिए सलाम करते हैं। पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर, 750 कमल के फूलों का उपयोग करके यह सैंड आर्ट बनाई गई है।'
#WATCH | Puri, Odisha: Sand artist Sudarshan Pattnaik says, "The whole world is watching how India is progressing and how the country is developing. We salute Prime Minister Modi for his work in taking the country forward... On the occasion of Prime Minister Modi's 75th birthday,… https://t.co/BaL0Sp0rLYpic.twitter.com/hKwRLxEESV — ANI (@ANI) September 16, 2025
अहमदाबाद में गरबा और फूलों की रंगोली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर, गुजरात के अहमदाबाद के मणिनगर में फूलों से भारत का नक्शा बनाकर गरबा खेला गया। बीजेपी विधायक अमूल भट्ट ने कहा, 'हम भारत के नक्शे में 'नमोत्सव' लिखकर प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस अवसर पर पूरे देश में कई सेवा कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं।'
#WATCH | Gujarat | Eve of Prime Minister Narendra Modi's 75th birthday celebrated by making a map of India with flowers and playing Garba in Maninagar, Ahmedabad. BJP MLA Amul Bhatt and Councillor Karan Bhatt also participated in the event. BJP Amul Bhatt says, "We are… pic.twitter.com/zgJ7NzBYTH — ANI (@ANI) September 17, 2025