सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए Railway से अहम जानकारी आई है। देश की जीवन रेखा कही जाने वाली रेलवे युवाओं को नौकरी देने में बाजी मार रही है। बीते 11 साल में जहां इस संस्थान ने 5 लाख से ज्यादा युवाओं को नौकरियां दी हैं। वहीं, इस साल यानी 2024-25 में भी तकरीबन सवा लाख पदों पर भर्ती करने की योजना है। यह जानकारी रेल मंत्री आश्विनी वैष्णव ने संसद के शीतकालीन सत्र में एक सवाल के जवाब में दी है।
रेलवे ने 2025 में नौकरी के 7 नोटिफिकेशन जारी किए
रेल मंत्री वैष्णव ने बताया कि नौकरी के 10 नोटिफिकेश साल 2024 में जारी किए गए थे। इनके जरिए 91,116 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है। वहीं, इस साल यानी साल 2025 में भर्तियों की सात अधिसूचनाओं के जरिए 38,463 पदों पर नौकरी की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। इस तरह से साल 2024-25 में रेलवे 1.2 लाख पदों पर लोगों को नौकरी देने का आंकड़ा छू सकता है।
सदन में दिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के बयान के अनुसार आरपीएफ में सहायक लोको पायलट, तकनीशियन, उप-निरीक्षक और कांस्टेबल, जूनियर इंजीनियर, डिपो सामग्री अधीक्षक, रासायनिक और धातुकर्म सहायक, पैरामेडिकल श्रेणियां, स्नातक और परास्नातक दोनों के लिए गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियां (एनटीपीसी) के साथ-साथ ट्रैक मेंटेनर और पॉइंट्समैन जैसे लेवल-1 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है।
अब तक टेक्नीशियन, जूनियर इंजीनियर, पैरामेडिकल स्टाफ, आरपीएफ सब-इंस्पेक्टर और सहायक लोको पायलट जैसे पदों के लिए 23,000 से अधिक उम्मीदवारों के पैनल को अंतिम रूप दिया जा चुका है।
11 साल में रेलवे दे चुका है 5 लाख से अधिक नौकरियां
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि 2004-2014 के बीच 4.11 लाख लोगों को रेलवे में नौकरी दी गई। वहीं, 2014 से 2025 तक यह संख्या बढ़कर 5.08 लाख हो गई। रेल मंत्री ने यह भी बताया कि रेलवे ने भर्ती कैलेंडर जारी कर इस प्रक्रिया को आसान किया है। उन्होंने सदन को संविदा नियुक्तियों पर भी जानकारी दी। रेल मंत्री ने कहा कि ये पद अस्थायी तौर पर अलग-अलग जरूरतों के हिसाब से बनाए जाते हैं और काम पूरा होने पर इन्हें खत्म कर दिया जाता है।