ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने पाकिस्तान को जमकर धोया था। भारत की मार से बचने के लिए पाकिस्तान ने पलटवार करने की कोशिश तो काफी की पर उसकी एक भी ना चल सकी। वहीं ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी सेना के और फेलियर का सबूत सामने आया है। बता दें कि सोमवार को श्रीनगर की मशहूर डल झील में रविवार को एक सफाई अभियान के दौरान पाकिस्तान द्वारा दागे गए फतह-1 रॉकेट मिला। यह रॉकेट इस साल मई में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान गिरा था।
पाकिस्तान के फेलियर का सबसे बड़ा सबूत
अधिकारियों के मुताबिक, श्रीनगर की डल झील में नियमित सफाई के दौरान एक पाकिस्तानी रॉकेट के टुकड़े मिलें हैं। यह रॉकेट मई में हुए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने दागा था, जिसके टुकड़े यहां पड़े मिले हैं। झील संरक्षण एवं प्रबंधन प्राधिकरण की टीम ने इस गोले के टुकड़े को ढूंढ निकाला और फिर उसे नज़दीकी पुलिस स्टेशन पहुंचा दिया। वहां अब इसे जांच और ज़रूरी कार्रवाई के लिए रखा गया है।
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दागी थी मिसाइल
10 मई की सुबह श्रीनगर की डल झील में मिसाइल जैसी एक वस्तु गिरते ही जोरदार धमाका हुआ, जिससे इलाका दहल गया। चश्मदीदों के मुताबिक, झील की सतह से धुआं उठ रहा था। घटना के तुरंत बाद सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और मलबा हटाकर स्थिति को काबू में किया गया। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी सेना ने अपने फतह मिसाइल को भारतीय सेना को निशाना बनाने के लिए दागा था पर उन्हें मुंह की खानी पड़ी और उनका मिसाइल फुस्स साबित हुआ। अब इस मिसलाइल के टुकड़े डल झील के सफाई के दौरान बरामद हुए हैं। बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर, 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ भारत की सैन्य कार्रवाई थी, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।